PM आवास योजना की किस्त जारी करने के बदले मांगी रिश्वत, रतिया नगर पालिका के सचिव सहित 8 लोगों पर केस

PM आवास योजना की किस्त जारी करने के बदले मांगी रिश्वत, रतिया नगर पालिका के सचिव सहित 8 लोगों पर केस
X
आरोपियों में सचिव के अलावा पूर्व पार्षद विनोद व पार्षद किरतपाल कौर का नाम भी शामिल है। इसको लेकर रतिया एसडीएम ने शिकायत दी थी।

हरिभूमि न्यूज : रतिया ( फतेहाबाद )

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के लिए आई राशि हड़पने और किस्त जारी करने के बाद रिश्वत मांगने के आरोपों के चलते अब पुलिस ने रतिया नगर पालिका के तत्कालीन सचिव समेत 8 के खिलाफ भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों में सचिव के अलावा पूर्व पार्षद विनोद व पार्षद किरतपाल कौर का नाम भी शामिल है। इसको लेकर रतिया एसडीएम ने शिकायत दी थी। इस मामले को लेकर रतिया में इंकलाबी नौजवान सभा व किसान यूनियन एकता उग्राहां द्वारा काफी समय से आंदोलन चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रतिया के काफी लाभार्थियों को राशि आनी थी। तब वार्ड 12 निवासी शीशपाल, वार्ड 8 निवासी बलविंद्र, वार्ड 15 निवासी रूल्दू, वार्ड 1 निवासी जसविंद्र आदि ने आरोप लगाए थे कि नगर परिषद के कर्मचारी व सर्वे कंपनी के कर्मचारियों ने किश्त जारी करने की एवज में उनसे रिश्वत मांगी है। पैसे न देने पर उनकी किस्त जारी नहीं की गई। 2021 में डीसी ने शिकायतों को लेकर एक जांच कमेटी का गठन किया था।

एसडीएम रतिया, डीआरओ व नगर परिषद ईओ फतेहाबाद को जांच कमेटी में शामिल किया गया था। रतिया एसडीएम ने 24 मार्च को जांच रिपोर्ट में डीसी को बताया है कि दोनों पक्षों के बयान के आधार पर यह निष्कर्ष नहीं निकला कि पैसे मांगें गए हैं या नहीं, इसलिए मामले की सच्चाई के लिए कानूनी कार्रवाई करवाई जाए। इसके बाद डीसी ने कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया था। अब एसडीएम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना रतिया में पुलिस ने रतिया नगर पालिका के तत्कालीन सचिव सुरेंद्र सिंह, कर्मचारी मुकेश, पूर्व पार्षद विनोद, परमजीत कौर, पार्षद कीर्तपाल कौर, सुरेंद्र, राजेश, वेदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नौजवान सभा ने रिश्वत देने वालों के नाम किए सार्वजनिक

इस मामले में वीरवार को रतिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां और इंकलाबी नौजवान सभा के निर्भय सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरलाल सिंह व जसविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत देने वालों के नाम सार्वजनिक किए। उन्होंने कहा कि वार्ड 12 निवासी सुरेन्द्र कौर ने 50 हजार, वार्ड 5 निवासी बाला सिंह ने 55 हजार, वार्ड नं. 5 निवासी विद्या देवी ने 41 हजार, वार्ड नं. 15 निवासी महिन्द्रो बाई ने 50 हजार, वार्ड 15 से सुनीता ने 20 हजार, रूलदू सिंह ने 50 हजार, वार्ड 4 से काका सिंह ने 35 हजार व अमरीक सिंह ने 50 हजार, वार्ड 14 से हेमराज ने 25 हजार, वार्ड नं. 8 से बलविन्द्र सिंह ने 35 हजार, वार्ड 12 से शीशपाल ने 50 हजार व सोनू कुमार ने 41 हजार, वार्ड नं. 14 से शांति ने 50 हजार, वार्ड 4 से सलोचना ने 50 हजार, वार्ड 8 से अजमेर सिंह ने 50 हजार, वार्ड 3 से गुरपालो ने 50 हजार, वार्ड 15 से सुक्खा सिंह ने 40 हजार, काला सिंह ने 50 हजार, बंसी ने 50 हजार व छिन्दा राम ने 30 हजार तथा वार्ड 1 से जसविन्द्र द्वारा 45 हजार रुपये रिश्वत दी गई है।

Tags

Next Story