भ्रूण लिंग जांच के लिए 35 हजार रुपये लेता पकड़ा दलाल

भ्रूण लिंग जांच के लिए 35 हजार रुपये लेता पकड़ा दलाल
X
स्वास्थ्य विभाग को यूपी में भ्रूण लिंग जांच करने की सूचना मिली थी। विभाग ने डिकॉय महिला के साथ मिलकर भ्रूण लिंग जांच के लिए खरखौदा के रहने वाले सुनील कुमार से संपर्क किया और 35000 रुपये में सौदा तय हुआ।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच कराने के नाम पर 35 हजार रुपये लेने के आरोपित को काबू किया है। टीम ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर-27 सोनीपत पुलिस टीम ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

डा. आदर्श शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को यूपी में भ्रूण लिंग जांच करने की सूचना मिली थी। डा. अनविता कौशिक व डा. सुभाष गहलावत को टीम में शामिल किया। डिकॉय महिला ने भ्रूण लिंग जांच के लिए खरखौदा के रहने वाले सुनील कुमार से संपर्क किया और 35000 रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद सुनील ने डिकॉय महिला को जिला नागरिक अस्पताल के पास रुपये लेकर बुलाया। सुनील द्वारा बताए गए स्थान पर महिला 35000 रुपये लेकर उसके पास चली गई और उसको रुपये थमा दिया। उसने भ्रूण जांच कराने के लिए शुक्रवार का समय दिया। तभी पीछे से स्वास्थ्य विभाग ने आरोपित सुनील को पकड़ लिया और सेक्टर-27 थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित सुनील को पकड़ किया और उससे 35000 रुपये भी बरामद कर लिए। पुलिस ने उप सिविल सर्जन डा. आदर्श शर्मा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उप सिविल सर्जन डॉ. आदर्श शर्मा ने बताया कि आरोपी सुनील के खिलाफ पहले भी वर्ष 2019 मेंं यूपी के बिजनौर में पीएनडीटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज है। उसको लेकर वहां की कोर्ट में केस चल रहा है। अब आरोपित सुनील भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए तैयार था। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपित को पकड़वाकर पदार्फाश कर दिया है।

Tags

Next Story