Bahadurgarh : केएमपी पर गैस टैंकर और कार की भिड़ंत में भाई -बहन और भांजे की मौत

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
बादली में केएमपी पर गैस टैंकर से भिडंत होने पर कार सवार भाई- बहन और भांजे की मौत (Death) हो गई। इस हादसे से सोनीपत और बादली के दो परिवारों की रक्षा बंधन की खुशियां मातम और चीख-पुकार में बदल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम (Post mortem) करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। इस संबंध में कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
मृतकों की पहचान करीब 34 वर्षीय गौरव, 29 वर्षीया प्रीति और करीब दस माह थारुष के रूप में हुई है। दरअसल, सोनीपत के निवासी गौरव की छोटी बहन प्रीति की शादी बादली में हुई थी। सोमवार को रक्षा बंधन के मौके पर गौरव अपनी बहन के पास आया था। राखी बंधवाने के बाद गौरव उसे मायके (सोनीपत ) ले जाने के लिए चल पड़ा। प्रीति का करीब दस महीने का बच्चा थारुष भी साथ था। सेंट्रो गाड़ी में सवार ये तीनों केएमपी पर चढ़े ही थे कि रास्ते में सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से एक गैस टैंकर खड़ा था। इस टैंकर में उनकी कार सीधे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीर भी हादसे को देखकर सहम गए। सूचना मिलते ही बादली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
गाड़ी में तीनों बुरी तरह से फंसे हुए थे, मौके पर ही इनकी मौत हो चुकी थी। गाड़ी की खिड़कियां काटकर इन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। यहां बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए। हादसे की सूचना पाकर सोनीपत व बादल से परिजन भी आ गए। अस्पताल में रो-रोकर सभी का बुरा हाल था। सोमवार की शाम तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए। परिजनों के बयान पर गैस टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताते हैं कि गौरव और प्रीति की एक साथ ही शादी हुई थी। गौरव पीएचडी कर चुका था। कुछ समय पहले उसकी बच्ची का निधन भी हो गया था। इस हादसे से दोनों परिवारों की खुशियां मातम के रूप में बदल गई। अस्पताल में मौजूद हरेक परिजन की आंखें नम थी।
टैंकर चालक की लापरवाही से हादसस
बादली थाने से अस्पताल में पहुंचे पुलिस कर्मी सुभाष सिंह ने बताया कि टैंकर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। तीनों पर ही मौके पर मौत हुई। शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए हैं। परिजनों की शिकायत पर इस संबंध में टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS