पंचकूला : स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में भाई-बहन की दर्दनाक मौत, हादसे का वीडियो वायरल

पंचकूला में बरवाला-मौली मार्ग पर बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार मृतक रिश्ते में भाई-बहन थे। हादसे में घायल में मृतकों की पहचान, अभिषेक (20 साल) और अंजलि (24 साल) के रूप में हुई घायल की पहचान अंकित (सोनू) उम्र 17 साल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अंबाला जिले के नोहनी गांव से शादी में शामिल होकर तीनों भाई-बहन बाइक से गांव भरैली लौट रहे थे। जब वह बरवाला के करीब पहुंचे तो से मौली की तरफ जा रही स्कॉर्पियों से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद आरोपी स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। इसके लोगों ने हादसे की पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों घायलों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक और अंजलि को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। वहीं इस सड़क हादसे वीडियो वायरल हो रहा है। अचानक से स्कॉर्पियो कार काफी तेज स्पीड में आकर वाइक में टकरा जाती है। बाइक सवार जमीन पर गिरकर काफी दूर तक घसीटते हुए जाते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS