खुलासा : भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, नौकर को 20 हजार रुपये देकर कटवा दिया जीजा का सिर, जानें क्यों की ऐसी खौफनाक वारदात

खुलासा : भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, नौकर को 20 हजार रुपये देकर कटवा दिया जीजा का सिर, जानें क्यों की ऐसी खौफनाक वारदात
X
गांव फतेहपुरी के लाभ सिंह की गर्दन काटकर मृतक को गांव चूहड़पुर के पास सिरसा ब्रांच नहर में गिरा दिया था। सिर काटकर एक बोरे में डालकर उसमें ईंटे भरकर उसे भी नहर में फैंक दिया था

हरिभूमि न्यूज. टोहाना ( फतेहाबाद)

गांव फतेहपुरी के लाभ सिंह की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दूसरे आरोपित लाभ सिंह के साले हरजिंद्र सिंह को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि 11 जून को सदर पुलिस ने उक्त हत्या मामले में गांव सिंबलवाला के राजेंद्र उर्फ काका को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने हरजिंद्र सिंह के कहने पर ही लाभ सिंह की गला घोटकर हत्या कर दी थी, वहीं उसकी गर्दन काटकर मृतक को गांव चूहड़पुर के पास सिरसा ब्रांच नहर में गिरा दिया था।

सिर काटकर एक बोरे में डालकर उसमें ईंटे भरकर उसे भी नहर में फैंक दिया था और जिससे सिर काटा था, वह कस्सी भी नहर में गिरा दी थी। पुलिस ने राजेंद्र उर्फ काका की निशानदेई पर मृतक का सिर नहर में गिराये बोरे से बरामद कर लिया है, वहीं कस्सी भी नहर से मिल गई है। पुलिस अब मृतक के साले हरजिंद्र से बाइक बरामद करेगी, जिसपर वह उसे नहर किनारे लेकर गये थे।

साले ने ही रची थी साजिश

गांव फतेहपुरी के लाभ सिंह की हत्या की साजिश उसके टोहाना निवासी साले हरजिंद्र सिंह ने ही रची थी। 2 जून को रात्रि हरजिंद्र सिंह ने गांव सिंबलवाला के राजेंद्र उर्फ काका को अपने पास फतेहपुरी में बुलाया था। हरजिंद्र सिंह की बहन तीन दिन पहले अपने मायके आई हुई थी। इस दौरान दोनों ने शराब पी और लाभ सिंह की हत्या की साजिश रचकर राजेंद्र उर्फ काका को 20 हजार रूपये की सुपारी दी।

उसके उपरांत उन्होंने देर रात्रि लाभ सिंह की जब वह सोया हुआ था, उस दौरान उन्होंने उसका गला घोटकर हत्या कर दी। जबकि सबूत खत्म करने के लिए वह लाभ सिंह के शव को बाइक पर बीच में बैठाकर गांव चूहड़पुर स्थित सिरसा ब्रांच नहर के पास ले गये। वहां उन्होंने मृतक लाभ सिंह की गर्दन कस्सी से काटकर धड़ अलग कर दिया और उसे नहर में गिरा दिया। जबकि सिर एक बोर में डालकर उसमें ईंटे आदि भरकर नहर में फैंक दिया और कस्सी भी नहर में गिरा दी थी।

20 हजार रुपये दिए थे

सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने इस ब्लाईंड मर्डर की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए उपरोक्त मामले में 11 जून को गांव सिंबलवाला निवासी राजेंद्र उर्फ काका को गांव सिंबलवाला से गिरफ्तार कर लिया था, वहीं न्यायालय में पेश कर उसे 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इसमें उसने बताया कि लाभ सिंह के साले हरजिंद्र ने उसे 20 हजार रुपये दिये थे कि उसके साथ मिलकर वह लाभ सिंह की हत्या करेंगे।

बहन को परेशान करने की वजह बनी हत्या

डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि मृतक लाभ सिंह के साले हरजिंद्र ने पूछताछ में बताया कि लाभ सिंह रिश्ते में उसका जीजा लगता था और वह उसकी बहन के साथ मारपीट करता था, जबकि उसकी बहन सीधी-सादी थी। जिसके कारण वह अपने जीजा से रंजिश रखने लगा। उसे ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने चाचा के खेत में सीरी का कार्य करने वाले राजेंद्र उर्फ काका की मदद ली और लाभ सिंह की हत्या कर उसके शव को सिर से अलग कर नहर में बहा दिया। मृतक लाभ सिंह एक विवाहित लड़की व अविवाहित लड़के का पिता था।

Tags

Next Story