भाई के सिर पर ईंट मारकर की हत्या

भाई के सिर पर ईंट मारकर की हत्या
X
शहर के ऑटो मार्केट क्षेत्र में बनी झुग्गियों में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए दो भाइयों में हुए झगड़े में एक भाई ने ईंट से वार कर दूसरे भाई की हत्या कर दी।

सिरसा। शहर के ऑटो मार्केट क्षेत्र में बनी झुग्गियों में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए दो भाइयों में हुए झगड़े में एक भाई ने ईंट से वार कर दूसरे भाई की हत्या कर दी। पुलिस को दिए बयानों में मृतक की पत्नी सिलोचना ने बताया कि वे शहर में फेरी लगाने का काम करते हंै। उसने बताया कि उसके पति वीरेंद्र का अपने बड़े भाई जिले सिंह का बीती 7 दिसंबर की शाम को पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान उसके जेठ जिले सिंह ने पास पड़ी ईंट उठाकर उसके पति के सिर में दे मारी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।

उसकी सास तारो व परिजनों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। अग्रोहा में उपचार के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story