भाई दूज पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश : 93 किलोमीटर साइकिल चलाकर बहन के घर पहुंचा भाई

भाई दूज पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश : 93 किलोमीटर साइकिल चलाकर बहन के घर पहुंचा भाई
X
साइकिलिस्ट प्रेम गौतम ने बताया कि वो 3 साल से बुआ व बहन के घर साइकिल से ही जाते हैं और अपने 90 % कार्य साइकिल पर ही करते हैं।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

भाई दूज पर पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए एक भाई ने साइकिल से 93 किलोमीटर का सफर तय किया। सोनीपत से पानीपत पहुंचे इस भाई ने अपनी बहन से तिलक करवाया। रायपुर के रहने वाले प्रेम गौतम साइकिलिस्ट ने बताया कि तकरीबन 5 घंटे में कुल 93 किलोमीटर का सफर तय कर लिया। प्रेम गौतम ने बताया कि वो 3 साल से बुआ व बहन के घर साइकिल से ही जाते हैं और अपने 90 % कार्य साइकिल पर ही करते हैं।

साइकिलिस्ट प्रेम गौतम ने बताया कि वाहनों की बढ़ती संख्या, महंगा डीजल पेट्रोल, खराब होता स्वास्थ्य, बढ़ता प्रदूषण इन सबका कारण हम स्वयं हैं। हमे सुविधाएं चाहिए जिस वजह से हमे बीमारियों ने घेर लिया है। उन्होंने बताया कि बढ़ते जाम का एक ही समाधान है वो है साइकिल।

Tags

Next Story