रिश्ते का कत्ल : पैसों के लेनदेन को लेकर भाई को ईंट मारकर उतारा मौत के घाट

रिश्ते का कत्ल : पैसों के लेनदेन को लेकर भाई को ईंट मारकर उतारा मौत के घाट
X
सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

कैथल के शक्ति नगर में पैसों के लेनदेन को लेकर सगे भाइयों ने अपने बेटों के साथ मिलकर भाई की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

शहर पुलिस को दी शिकायत में अनिकेत ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शिव नगर में किराये पर रहते हैं। उनकी चन्दाना रोड कैथल पर मनियारी की दुकान है। उसने बताया कि उसके पिता कर्मबीर 7 भाई व 5 बहने हैं। उसके पिता से उसके चाचा अमर सिंह उर्फ टीटू तथा व ताऊ रामनिवास ने करीब पांच साल पहले शादी व अन्य कार्य के लिए उसके पिता से 6 लाख 30 हजार रुपये उधार लिए थे। उसके पिता ने अपने पैसे वापस लेने के लिए उनको कई बार कहा लेकिन हर बार वे इंकार कर देते थे। उसने बताया कि उसके चाचा व ताऊ ने षडयंत्र के तहत 6 नवंबर सायं को उसके पिता को पैसे लेने के नाम पर अपने घर शक्ति नगर बुलाया। जब वह तथा उसके पिता पैसे लेने गए थे तो वहां पर रवि, गोविंद, राहुल, गोपाल और अमर सिंह ने मिलकर उसके पिता पर हमला बोल दिया तथा उसके पिता के सिर पर ईंट से वार किया। जब वह अपने पिता को बचाने आया तो उसे भी चोटें मारी गई। बाद में शोर सुनकर आसपास के लोग आए तो आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे नागरिक अस्पताल लाया गया जहां उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जैसे ही वह अपने पिता को लेकर पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचा तो चिकित्सकों ने उसे मृत करार दे दिया।

थाना शहर के हैड कांस्टेबल जयभगवान ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे अनिकेत की शिकायत पर रवि, गोविंद, राहुल, गोपाल और अमर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story