Panipat : प्रॉपर्टी विवाद में भाई को घर से बुलाकर चला दी गोली

Panipat : प्रॉपर्टी विवाद में भाई को घर से बुलाकर चला दी गोली
X
घायल बलराम ने बताया कि सोमवार शाम को बड़े भाई ने उसे घर से बुला लिया और उसे विराट नगर (Virat Nager) के समीप नहर के पास ले गया। आरोप है कि प्रोपर्टी विवाद (Property dispute) को लेकर बड़े भाई ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। बात इतनी बिगड़ गई कि युवक ने भाई की कनपटी (temples) पर रिवाल्वर रखकर गोली चला दी।

पानीपत के विराट नगर समीप नहर के पास प्रोपर्टी विवाद (Property dispute) के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की कनपटी पर रिवाल्वर (Revolver) रखकर गोली चला दी, जोकि कान की चीरती हुई पार हो गई। गंभीरावस्था में युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। घायल गांव जाटल निवासी बलराम नगर निगम में कमिश्नर की गाड़ी का चालक है।

घायल बलराम ने बताया कि सोमवार शाम को बड़े भाई ने उसे घर से बुला लिया और उसे विराट नगर के समीप नहर के पास ले गया। आरोप है कि प्रोपर्टी विवाद को लेकर बड़े भाई ने उसके साथ झगड़ा (Fight) करना शुरू कर दिया। बात इतनी बिगड़ गई कि बड़े भ्राई ने उसकी कनपटी पर रिवाल्वर रखकर गोली चला दी, जिस कारण वह घायल हो गया। हमले के बाद पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई लेकिन पुलिस ने किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत न आने की बात कही।

Tags

Next Story