किन्नर की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, हरकत में आया पुलिस महकमा

नारनौल। सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह क्षेत्र में एक किन्नर की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इस पर पुलिस महकमा हरकत में आया और मामला नारनौल से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच के लिए सिटी एसएचओ अपनी टीम के साथ नारनौल किन्नर समाज के डेरे पर पहुंचे। वहां इस मामले मे किन्नर समाज से पूछताछ की तो इस मामले में चौंकान्ने वाले तथ्य मिले।
किन्नर समाज के प्रधान विनोद कुमार ने पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में बताया कि यह सब एक साजिश के तहत अटेली थाना के तहत आने वाले गांव खोड के एक युवक लाला का कराधरा है जो अपना लिंग परिवर्तन करवाकर पूजा नाम की किन्नर बनकर काफी समय तक उनके डेरे में भी रहा और असली किन्नरों के साथ बधाईयां और दान दक्षिणा लाता रहा। जब इसकी कई हरकत एवं सच्चाई सामने आई तो इसे डेरे से निकाल दिया। फिर भी यह अटेली क्षेत्र में गांव-गांव जाकर एक बागी किन्नर के साथ दक्षिणा लाने लगा और असली किन्नरों पर गुंड़ा तत्वों से हमला करवाने लगा।
किन्नर समाज के प्रधान विनोद कुमार के अनुसार अब लाला से पूजा किन्नर बने इस युवक के खिलाफ अभी पिछले माह नवंबर के अंतिम सप्ताह में अटेली थाना और तीन दिन पहले नौ दिसंबर को महेंद्रगढ थाना में असली किन्नरों के साथ मारपीट व हमला की शिकायत की तो इसने साजिश के तहत दस माह पहले स्वयं के द्वारा नारनौल डेरे पर बनाए गई एक वीडियो को वायरल कर दिया। विनोद कुमार ने डेरे पर गई पुलिस टीम को लिखित बयान में कहा है कि जब यह लाला किन्नर पूजा बनकर उनके डेरे के असली किन्नरों के साथ दान दक्षिणा लाता था तो एक दिन दो किन्नरों को नारनौल डेरे पर लाया। डेरे पर अन्य असली किन्नरों के सामने लाला उर्फ पूजा ने अपने साथ लाऐ किन्नरों के सभी वस्त्र उतरवाकर जांच की तो दोनों कलानौर के पास एक गांव के शादीशुदा बाल-बच्चों वाले पुरुष निकले। इस पर खुद लाला उर्फ पूजा ने किन्नर बने इन दोनों पुरुषों को पीटा और कहा कि वे किन्नरों को बदनाम क्यों करते हैं। विनोद कुमार ने बताया कि इस दौरान की सभी वीडियो लाला उर्फ पूजा ने बनाई थी। इसके कुछ समय बाद लाला की असलियत भी उनके सामने आई गई थी तो उसे भी डेरे से निकाल दिया गया था।
अटेली व महेंद्रगढ़ के गांवों में अवैध रूप से दान दक्षिणा व बधाईयां लाने का आरोप
विनोद ने पुलिस को बताया कि डेरे से निकालने के लाला से पूजा किन्नर ने इस युवक ने नारनौल डेरे की एक बागी किन्नर के साथ मिलकर अटेली व महेंद्रगढ के गांवों में अवैध रूप से दान दक्षिणा व बधाइयां लेनी शुरू कर दी। उस एरिया में जाने वाले असली किन्नरों के साथ गुंडातत्वों को साथ लेकर मारपीट शुरू कर दी। पिछले माह नवंबर के अंतिम सप्ताह में असली किन्नर ने अटेली थाना में लाला उर्फ पूजा के खिलाफ एक शिकायत दी थी और अभी तीन दिन पहले नौ दिसंबर को चितलांग गांव में फिर असली किन्नरों पर हमला हुआ तो महेंद्रगढ़ थाना में एक और शिकायत दी गई। विनोद कुमार ने बताया कि इन शिकायतों पर झूठा पर्दा डालने के लिए लिंग परिवर्तन करवाकर लाला से पूजा बने इस युवक ने अब दस महीने पुराने वीडियो को वायरल किया है। विनोद ने पुलिस को यह भी बताया कि इस मामले की जानकारी किन्नर समाज के हरियाणा के बडे़ डेरे की प्रधान बुलबुल माई को दे दी गई है। शीघ्र ही किन्नर समाज की प्रदेश स्तरीय कमेटी इस मामले में नकली किन्नरों की इस कार्रवाई के खिलाफ अपना एक्शन लेगी।
किन्नर समाज के प्रधान विनोद सैनी व 5 अन्य पर केस दर्ज
सिटी थाना में महिला एचसी सुमन बतौर अनुसंधानकर्ता तैनात है। सोमवार को उसके मोबाइल पर मीडिया के माध्यम से एक वीडियो आई। वीडियो देखने पर किन्नर समाज के प्रधान विनोद कुमार सैनी व चार-पांच अन्य व्यक्ति दो किन्नरों की हाथ पैर बांधकर पिस्तौल दिखाकर डंडों से पिटाई कर रहे है। जो घर के अंदर की घटना दिखाई देती है। इस शिकायत पर सिटी थाना ने महिला एचसी की शिकायत पर किन्नर समाज के प्रधान विनोद कुमार सैनी व चार-पांच अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट-25, आईपीसी की धारा 323,34,506 के तहत सोमवार शाम केस दर्ज कर लिया गया।
क्या कहते हैं एसएचओ
इस मामले में सिटी थाना एसएसओ अश्विनी कुमार ने बताया कि उन्होंने किन्नर समाज नारनौल के डेेरे पर जाकर इस मामले में पूछताछ करके जांच शुरू की है। किन्नर समाज के प्रधान विनोद कुमार के बयान लिए गए हैं। किन्नर समाज के प्रधान ने उन्हें कुछ वीडियो और फोटो भी दिए हैं। इस सारे मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS