नवंबर में होनी थी शादी : पेड़ पर फंदा लगाकर Bsc फाइनल की छात्रा ने दी जान, पुलिस ने रूकवाया अंतिम संस्कार

नवंबर में होनी थी शादी : पेड़ पर फंदा लगाकर Bsc फाइनल की छात्रा ने दी जान, पुलिस ने रूकवाया अंतिम संस्कार
X
परिजन परिजन गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। परंतु किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

गांव बधराना निवासी बीएससी फाइनल की छात्रा ने सोमवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के पास ही एक पेड़ पर उसका शव लटकता मिला। 21 नवंबर को छात्रा की शादी होनी थी। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार करने श्मशानघाट पहुंच गए, परंतु सूचना मिलने के बाद भाड़ावास चौकी पुलिस ने अंतिम संस्कार करने से पूर्व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पत्ता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार बधाराना निवासी 21 वर्षीय छात्रा बीएससी फाइनल वर्ष की छात्रा थी। सोमवार को घर के पास एक पेड़ पर उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पत्ता चलने पर परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से उतारा तथा पुलिस को सूचना दिए बिना ही गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट लेकर पहुंच गए। इसी दौरान सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भाड़ावास चौकी पुलिस ने श्मशानघाट से शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया। छात्रा के पिता ने कहा कि घर में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। 21 नवंबर को होने वाली शादी की तैयारियां चल रही थी तथा शादी भी उसकी मर्जी से तय की गई की थी। फिर ऐसा बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, फिलहाल यह बात उनकी भी समझ से बाहर है। चौकी प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story