BSEH 10th Result 2020: रिषिता हरियाणा में प्रथम और बाकी टॉपर कौन कौन रहे, यहां पढें

हरिभूमि न्यूज. भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 2020 में संचालित सेकेण्डरी (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया है। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 64.59 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 69.86 प्रतिशत तथा लडक़ों की 60.27 प्रतिशत रही। लड़कियों ने लडक़ों से 09.59 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता की बढत हासिल की है। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 62.38 फीसदी रहा है।
रिजल्ट को आप यहां https://results.bseh.org.in/ क्लिक करके देख सकते हैं।
परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया की लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सैकेण्डरी परीक्षा के केवल चार विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंकन नीति अनुसार ही शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा भी सम्पन्न करवाए गए विषयों की परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए है तथा तदानुसार ही परिणाम निकाला गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को दो अवसर दिए जाएंगे।
ये रहे हैं टॉपर
प्रथम: ऋषिता, टैगोर वमावि, नारनौंद (हिसार)
द्वितीय: उमा और कल्पना, टैगोर वमावि, नारनौंद (हिसार)
नीकिता मारूती सांवत, जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स हाई स्कूल, हिसार
स्नेह, टैगोर वमावि, नारनौंद (हिसार)
अंकिता, डीएनहाई स्कूल, खाण्डा खेडी (हिसार)
तृतीय स्थान: चहक, नवयुग हाई स्कूल, नारनौंद(हिसार)
रोहित, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मण्डी (जीन्द)
किरण कुमावत, रावमावि, मसानी (रेवाडी)
हिमांशी, टैगोर वमावि, नारनौंद (हिसार)
अंशु, केसीएम पब्लिक वमावि, निंदाना (रोहतक)
मनू, सरस्वती विहार वमावि, धमालका (रेवाडी)
भूमिका, राव दिनाराम विद्या विहार वमावि, हालूहेरा (रेवाडी)
सलोनी, टैगोर वमावि, मटौर (कैथल)
गर्विता, टैगोर वमावि, नारनौंद (हिसार)
218120 पास हुए: दसवीं (नियमित) परीक्षा में 3,37,691 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,18,120 उत्तीर्ण हुए एवं 32,501 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 87,070 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,85,429 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,11,751 पास हुए तथा 1,52,262 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,369 पास हुईं।
प्राइवेट स्कूल भी आगे
राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 59.74 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 69.51 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 64.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 65.00 रही है। यह परिणाम 10 जुलाई को संबंधित विद्यालयों-संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। इंटरनेट व हल्पलाइन तथा मोबाइल एप इत्यादि की सुविधा परीक्षार्थियों को परीक्षाफल तुरंत उपलब्ध करवाने के लिए दी जा रही है, इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के साथ-साथ विद्यालयी परीक्षार्थियों का परिणाम अनुक्रमांक के आधार पर लिया जा सकता है। इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जाँच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS