BSEH : इस दिन वितरित किए जाएंगे 12वीं कक्षा के अंक प्रमाण पत्र और माईग्रेशन सर्टिफिकेट

हरिभूमि न्यूज भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा अप्रैल -2021 के विद्यालयी परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र तथा माईग्रेशन प्रमाण पत्र प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर 12अगस्त को भेजे जा रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों के मुखियाओं को इस बारे सूचित किया जाता है कि वे उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र तथा माईग्रेशन प्रमाण पत्र 12 अगस्त को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक तथा 13 अगस्त को प्रात: 9बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला भिवानी के प्रमाण पत्र तथा माईग्रेशन प्रमाण पत्र बोर्ड मुख्यालय के अध्यापक भवन में वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला दादरी के प्रमाण पत्र तथा माईग्रेशन प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दादरी में वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि विद्यालय मुखिया स्वयं ये प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो अपने विद्यालय के किसी भी अध्यापक व प्राध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत करें। जिस अध्यापक व प्राध्यापक को विद्यालय के मुखिया द्वारा प्राधिकृत किया जाता है उनको सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ प्राधिकरण का पत्र अवश्य लेकर आयें अन्यथा उनको प्रमाण.पत्र नहीं दिये जाएंगे।
प्राधिकरण पत्र न होने के कारण प्रमाण पत्र न मिलने की जिम्मेवारी संस्था की होगी। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सीनियर सेकेंडरी कक्षा के प्रमाण पत्र यदि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से दस्ती प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो ऐसी अवस्था में ये प्रमाण पत्र उक्त वर्णित तिथियों उपरान्त कार्यालय कार्यदिवसों में बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS