Bseh 12th Result 2021 : हरियाणा बोर्ड ने रोका 2696 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम, बताया यह कारण

Bseh 12th Result 2021 : हरियाणा बोर्ड ने रोका 2696 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम, बताया यह कारण
X
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कुछ विद्यालयों द्वारा सीनियर सेकेण्डरी परीक्षार्थियों के 10वीं की परीक्षा में आए जो अंक ऑनलाइन भेजे गए थे वे अस्पष्ट थे। ऐसे सभी विद्यालयी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ( HBSE ) द्वारा सीनियर सेकेण्डरी ( 12th Class ) (नियमित/कम्पार्टमैंट/स्वयंपाठी) परीक्षा अप्रैल-2021 का जो परिणाम गत 26 जुलाई को घोषित किया गया था, उसमें 2,696 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम विद्यालयों से प्राप्त दसवीं कक्षा के अंक स्पष्ट न होने के कारण आरएलडी या आरएलई दर्शाया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 30:10:60 का फार्मूला अपनाते हुए घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ विद्यालयों द्वारा सीनियर सेकेण्डरी परीक्षार्थियों के 10वीं की परीक्षा में आए जो अंक ऑनलाइन भेजे गए थे वे अस्पष्ट थे। ऐसे सभी विद्यालयी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते सुरक्षा के दृष्टिगत सभी विद्यालय मुखियाओं को निर्देशित किया जाता है कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आरएलडी या आरएलई दिखाया गया है, ऐसे परीक्षार्थियों के 10वीं के मूल प्रमाण-पत्र को नये सिरे से स्पष्ट रूप से स्कैन करते हुए सीनियर सेकेण्डरी शाखा की ई-मेल [email protected] पर शीघ्रातिशीघ्र अपलोड कर भेजना सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जा सके। इस बारे में विद्यालयों को उनकी ई-मेल पर व पंजीकृत डाक के माध्यम से अलग से भी सूचित किया जा रहा है।

Tags

Next Story