Bseh 12th Result : 12वीं के रिजल्ट को लेकर बोर्ड चेयरमैन ने दी जानकारी, स्कूलों से लिया जा रहा विद्यार्थियों का डाटा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोड,भिवानी द्वारा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा अप्रैल-2021 का परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। परिणाम तैयार करने के लिए सम्बन्धित विद्यालयों से परीक्षार्थियों के विवरण व प्राप्त अंक मंगवाए जा रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी कक्षा की परीक्षा अप्रैल-2021 का परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। संबंधित विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के वांछित विवरण व प्राप्त अंक 28 जून से 6 जुलाई, 2021 तक बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर संबंधित विद्यालय की लॉगिन आई.डी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपलोड करना होगा।
बोर्ड सचिव ने बताया कि जिन विद्यालयी परीक्षार्थियों द्वारा सीनियर सैकेण्डरी कक्षा की मार्च-2021 की परीक्षा दी जानी थी, ऐसे परीक्षार्थियों की सूची विद्यालयों की ई-मेल पर भेजी जा रही है। संबंधित विद्यालयों द्वारा इन परीक्षार्थियों के 11वीं कक्षा में विषयवार प्राप्त अंकों सहित कुल अंक दर्ज किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयी परीक्षार्थियों की सूचना समय रहते पूर्ण रूप से सही व दुरूस्त दर्ज करना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की गलती को सुधारने का कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा। विद्यालय द्वारा भेजी गई ऑनलाईन सूचना को ही अन्तिम व निर्णायक माना जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी कक्षा के जिन परीक्षार्थियों का रिकार्ड विद्यालयों द्वारा अपलोड किया जाना है उनकी सूची विद्यालयों की ई-मेल पर भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की गलती के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा तथा ऐसे विद्यालय पर सम्बद्धता विनियमों अनुसार विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए हैल्पलाईन नं0 01664-254300 व 254309 पर सम्पर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS