BSEH 12th Result : इंतजार खत्म, 15 जून को आएगा हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

BSEH 12th Result : इंतजार खत्म, 15 जून को आएगा हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
X
यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल में लगभग 2.5 लाख विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी।

हरिभूमि न्यूज़ : भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Haryana Board of School Education ) के तहत जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी और वो अपने परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे थे उनका इंतज़ार आज समाप्त होने जा रहा है। शिक्षा बोर्ड 15 जून की शाम तक बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर देगा।

यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल में लगभग 2.5 लाख विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे थे ताकि वो स्कूल की चौखट लांघकर कालेज की दहलीज़ पर क़दम रख सके। बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और 15 जून की शाम को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि बारहवीं कक्षा में कौनसा जिला अव्वल स्थान पर आता है कौन से ज़िले के विद्यार्थी अलग अलग संकाय में पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022: ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'एचबीएसई 12वीं परिणाम 2022'।

चरण 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।

चरण 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Tags

Next Story