बीएसएफ जवान की पत्नी से दुष्कर्म, देवर समेत दो पर केस दर्ज

हिसार : नौकरी का झांसा देकर हिसार के निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत महिला के साथ से जींद के एक होटल में दुष्कर्म हुआ है। दुष्कर्म का आरोप उसके चाचा ससुर के बेटे तथा उसकी मां पर लगा है। आरोपितों पर ₹300000 नकद तथा गहने ठगने का का भी आरोप था। अर्बन स्टेट पुलिस ने महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि वह जींद जिले में रहती है और उसका पति बीएसएफ में कार्यरत है। वह हिसार के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने बताया कि भिवानी में रहने वाले उसके चाचा ससुर के बेटे ने बातचीत कर नजदीकियां बढ़ा ली। उसके साथ पिछले 3 साल से दोस्ती है। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके देवर ने नौकरी का झांसा देकर जींद के एक होटल में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। नौकरी लगवाने के लिए उसने आरोपित को ₹300000 की नगदी सोने की चैन तथा एक सोने की अंगूठी भी दी थी। जब मैंने देवर से नौकरी के लिए पूछा तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी द्वारा पैसे तथा जेवर लेने की बात उसकी मां को भी पता है। नकदी और जेवर वापिस मांगने पर उसकी मां तथा देवर उसे जान से मारने की धमकी देने में लगे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित उसे धमकी देता है कि मेरे पास उसकी वीडियो है अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी तो वह उसे वायरल कर देगा। इस मामले में पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS