BSNL के ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिलेगी राहत, बीएनजी की अधिक कैपेसिटी से बढ़ेगी इंटरनेट स्पीड

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( Bharat Sanchar Nigam Limited ) ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ( private telecom companies ) से स्पर्धा में बने रहने के लिए अपने इंटरनेट यूजर्स को बेहरत स्पीड मुहैया कराने के लिए गुरूग्राम में सिस्टम को अपग्रेड कर दिया है। इससे पूरे रेवाड़ी टेलीकॉम सर्कल के निगम ग्राहकों को पहले की अपेक्षा इंटरनेट की अधिक स्पीड मिल सकेगी।
अभी तक बीएसएनएल कई प्राइवेट ऑपरेटरों के मुकाबले निगम अपने ग्राहकों को फास्ट इंटरनेट स्पीड ( internet speed ) नहीं दे पा रहा था। इसके लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ( Union Minister Rao Inderjit Singh ) की ओर से संचार मंत्रालय ( Ministry of Communications ) को पत्र लिखा गया था, जिस पर कुछ समय पूर्व ही निगम की इंटरनेट सर्विस को अपग्रेड करने के लिए सहमति दे दी गई थी।
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट सेवा को अपग्रेड करने के लिए कार्य चल रहा था, जिससे निगम के ग्राहकों को सेवा बाधित होने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। निगम के महाप्रबंधक दीपक गुप्ता ने बताया कि अब गुरूग्राम में बीएनजी की बड़ी क्षमता की मशीन लगा दी गई है। इससे रेवाड़ी जिले के बीएसएनएल इंटरनेट यूजर्स को पहले से ज्यादा स्पीड मिल सकेगी। नई मशीन से रेवाड़ी को जोड़ने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS