Breaking News : रोहतक में गोली मारकर बिल्डर की हत्या, CCTV फुटेज आई सामने

Breaking News : रोहतक में गोली मारकर बिल्डर की हत्या, CCTV फुटेज आई सामने
X
जगदेव उर्फ जुगनू निवासी गोछी शीतल नगर में ब्रदर्स बिल्डर्स के नाम से कारोबार करता था। दोपहर बाद गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।

हरिभूमि न्यूज़ : रोहतक

रोहतक शहर में झज्जर रोड पर शीतल नगर के पास वीरवार शाम अज्ञात हमलावरों ने एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या ( murder in rohtak ) कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मामले के अनुसार, जगदेव उर्फ जुगनू निवासी गोछी शीतल नगर में ब्रदर्स बिल्डर्स के नाम से कारोबार करता था। दोपहर बाद गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित घटना को अंजाम देकर भाग निकले। शिवाजी कालोनी पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस अलग-अलग पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story