बिजली कनेक्शन काटने गए लाइनमैन की भवन मालिकों ने की पिटाई, मारने की धमकी दी

अंबाला। लाइनमैन से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ मारपीट के साथ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत विभन्नि धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। महेश नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है। बिजली निगम के लाइनमैन राकेश कुमार बीते रोज मतिदास नगर स्थित शिव मंदिर के पास डिफॉल्टर घोषित होने पर मकान नंबर-120 का बिजली कनेक्शन काटने गया था। आरोप है कि यहां मकान मालिक ने लाइनमैन के साथ गाली-गलौज की। यही नहीं, प्रवेश कुमार, अनमोल, प्रवीण कुमार, रुबल ने अपने 5-6 अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए।
एसडीओ कर्ण सिंह ने बताया कि 1 लाख 19 हजार बिजली बिल का भुगतान न करने पर निगम द्वारा बिजली उपभोक्ता को डिफॉल्टर घोषित किया गया था। लाइनमैन राकेश कुमार बिजली कनेक्शन काटने के लिए मतिदास नगर गया था। यहां उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। हालांकि आरोपियों ने बाद में बकाया बिल का भुगतान कर दिया है। महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि पुलिस ने सरकार काम में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS