घर की छत पर चढ़ा सांड, आटा और गुड़ के साथ नीचे उतारा

घर की छत पर चढ़ा सांड, आटा और गुड़ के साथ नीचे उतारा
X
कैथल में बरसात से बचने के लिए रात को निमार्णाधीन मकान की छत पर चढ़ गया था सांड, पहले सांड को गले में रस्सा डालकर नीचे उतारने का प्रयास किया पर जैसे ही वह नीचे सीढ़ियों को देखता तो डर के मारे पीछे हट जाता।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

अकसर सीढ़ियों से मकान की छत पर पहुंचे पशुओं को मशीनों व रस्सियों की सहायता से नीचे उतारा जाता है लेकिन कैथल में भवन की प्रथम तल पर चढ़े सांड को मात्र गुड़ व आटा का लालच देकर ही नीचे उतार लिया गया। सुनने में यह विचित्र लगता है लेकिन यह कैथल में हकीकत में कर दिखाया। इस कार्रवाई को अंजाम दिया जीवन रक्षक दल के राजू डोहर, गौ रक्षा दल तथा दमकल विभाग के कर्मचारियों ने। डिफेंस कालोनी की गली नंबर 9 में मकान का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार सुबह आई बरसात के पानी से बचने के लिए एक सांड इस मकान में घुस गया और सीढ़ियों के माध्यम से छत पर चढ़ गया।

जैसे ही मकान मालिक ने सुबह सांड को छत पर देखा तो वे भौचक्के रह गए। उन्होंने सांड को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसकी सूचना जीवन रक्षक दल के चेयरमैन राजू डोहर को दी। राजू डोहर अपने अन्य सदस्यों तथा गौर रक्षक दल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांड के गले में रस्सा डालकर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया पर जैसे ही सांड नीचे सीढ़ियों को देखता तो डर के मारे पीछे हट जाता। कुछ समय बाद दमकल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। राजू डोहर व अन्य कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सांड को पहले गुड़ तथा आटा खिलाया। इसके बाद धीरे-धीरे उसे गुड़ व आटा खिलाने का लालच देते हुए सीढ़ियों से ही नीचे ले आए। भले ही इस कार्रवाई मेें टीम को करीब डेढ़ घंटे का समय लगा लेकिन इस कार्रवाई में सांड को सकुशल नीचे उतार लिया गया।

Tags

Next Story