फतेहाबाद में आवारा सांड ने मचाया ऐसा उत्पात, काबू करने को बुलानी पड़ी दो JCB मशीन, कई लोग किए घायल

रतिया ( फतेहाबाद )
रतिया के बुढलाडा रोड पर शनिवार देर रात्रि एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया। सांड को जब कुछ लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो सांड ने उन्हें घायल कर दिया। बाद में गोशाला कमेटी के सदस्य ने इसकी सूचना नगरपालिका सचिव पंकज गुर्जर को दी। पंकज गुर्जर के निर्देशों पर रात को ही नगरपालिका कर्मचारी सांड को पकड़ने के लिए पहुंच गए, परंतु सांड ने कर्मचारियों पर भी हमला कर दिया। इस कारण रविवार सुबह नगरपालिका कर्मचारियों ने दो जेसीबी की मदद से सांड पर काबू पाया और उसे पकड़कर नंदी शाला भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि एक सांड बुढलाडा रोड पर उत्पात मचाने लगा और वह रोड पर आने जाने वाले लोगों पर हमला करने लगा। इस दौरान उसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत गौशाला कमेटी के पदाधिकारियों को दे दी। जब गौशाला कमेटी के सदस्य उक्त सांड को पकड़ने के लिए गए तो यह सांड रामबाग की तरफ चला गया। वहां पर उक्त सांड ने गौशाला के एक कर्मचारी को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया, जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
इसकी सूचना नगरपालिका सचिव पंकज गुर्जर को दी गई। सचिव के निर्देशों पर रात को ही नगरपालिका के दरोगा मुकेश कुमार व भूप सिंह आधा दर्जन कर्मचारियों को लेकर सांड को पकड़ने के लिए रामबाग के पास आ गए लेकिन रात होने के कारण कर्मचारियों ने उनको रामबाग की चारदीवारी के अंदर बंद कर दिया और सुबह दो जेसीबी की मदद से उस स्थान पर काबू पाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS