आवारा पशुओं का आतंक : सांड ने वृद्ध महिला को उठाकर फेंका, कुछ देर बाद मौत

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
शहर व आसपास क्षेत्र में पिछले कई महीनों से आवारा सांडों के आंतक से लोगों के जानमाल पर बन आई है। नारनौल के साथ लगते गांव ढाणी किरारोद अफगान में एक आवारा सांड ने घर के बाहर खडी एक वृद्ध महिला को सींगों से उठाकर फेंक दिया, इस हादसे में महिला की कुछ देर बाद मौत हो गई।
इस मामले में मृतक वृद्धा के पुत्र नत्थूराम ठेकेदार ने बताया कि उनकी मां पड़ोस से वापस घर लौट रही थी तो घर के बाहर गली में खड़े एक आवारा सांड ने सींगों से उठाकर करीब दस फीट दूर फेंक दिया। सींगों पर उठाने की वजह से उनकी मां के पेट में गंभीर चोट आई थी। ठेकेदार ने बताया कि उपचार के लिए जब उनकी मां को अस्तपाल ले जाया गया जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आवारा सांड से वृद्धा की मौत के बाद गांव के लोगों में जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
गांव के बलवंत सिंह, पूर्व सरपंच विजय कुमार, पंच प्रताप सिंह, पंच मदन लाल व श्रीचंद ठेकेदार आदि लोगों ने बताया कि इन आवारा सांडों की वजह से कटाई से पहले फसलों को काफी नुकसान पहुंचा तो अब गांव की गलियों में लोगों की जानें तक जा रही है। प्रशासन की जानकारी में मामला लाने के बाद भी आवारा सांडों के प्रति जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम नहींं उठाए जा रहे हैं। इन ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उनका गांव अब नगर परिषद में शामिल हो चुका है, इसलिए नप अधिकारियों को आवारा सांडों को पकडकर बाडे या गौशालाओं में पहुंचाना चाहिए लेकिन नगर परिषद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS