हरियाणा में भी बुलडोजर एक्शन : पानीपत में गैंगस्टर मनोज बाबा का अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा

पानीपत। पानीपत टाउन प्लानर विभाग ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को राजकीय स्कूल गांव उग्राखेडी के सामने वाले क्षेत्र में कुख्यात गैंगस्टर मनोज बाबा की करीब चार एकड़ भूमि पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरवा दिया। वहीं गैंगस्टर मनोज पर 15000 का इनाम घोषित है और वह फरार है। वहीं मनोज के परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। डीटीपी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सन 2018 में खेती बाड़ी की इस जमीन पर मनोज बाबा उसके दो भाइयों जगपाल व दिलबाग पुत्र बलदेव सिंह ने अवैध रूप से निर्माण किया था। करीब चार एकड़ की इस जमीन पर न केवल अवैध निर्माण किया, बल्कि फैक्ट्री व गोदाम भी बना दिया। जबकि नियमों के अनुसार खेतीबाड़ी की जमीन को व्यवस्यायिक तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
टाउन प्लानर विभाग की ओर से आरोपियों को दो नोटिस भी दिए गए, इनमें एक नोटिस शोकॉज व दूसरा नोटिस अवैध निर्माण गिराओ का था, मगर मनोज बाबा व उसके दोनों भाइयों ने इस संपत्ति को खाली नहीं किया, इसके चलते शनिरवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। दूसरी ओर, डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गैंगस्टर मनोज बाबा सेक्टर 24 का रहने वाला है, जो पानीपत पुलिस का इनामी बदमाश भी है। उस पर निजी बस संचालकों से मारपीट करने, अवैध वसूली करने व लूटपाट करने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उक्त मामले में गैंगस्टर पर 15000 का इनाम भी पानीपत पुलिस द्वारा रखा गया है। अभी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दूसरी ओर, गैंगस्टर मनोज बाबा के भाई संजय बाबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की। उन्होंने प्रशासन को कहा कि यह निर्माण मनोज का नहीं है।
यह जगपाल और दिलबाग का निर्माण है। लेकिन प्रशासन ने संजय को गंभीरता से नहीं लिया। इधर, मीडिया से बातचीत में संजय ने कहा कि यह टारगेटिड कार्रवाई है। मनोज के नाम जो भी प्रॉपर्टी है, अगर प्रशासन उस पर कार्रवाई करें, तो हम उनके साथ खड़े होकर कार्रवाई करवाएंगे। मगर मनोज के नाम है ही नहीं, उसे प्रशासन नजायज तौर पर तोड़ रहा है। स्मरणीय है कि हत्या के केस में मनोज बाबा उम्रकैद का सजायाफ्ता है और हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आया है। मनोज पर हत्या, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी देना, मारपीट एवं जबरन वसूली की वारदातों के संबंध में केस दर्ज है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS