सोनीपत में गरजा बुलडोजर : कई मुकदमों में आरोपित शराब माफिया भूपेंद्र की ईमारतों को किया गया ध्वस्त

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
जिला पुलिस सोनीपत ने अवैध शराब के डेढ़ दर्जन से भी अधिक मुकदमों में शामिल आरोपी भूपेंदर निवासी सिसाना जिला सोनीपत द्वारा अवैध शराब के कारोबार से सरकारी भूमि पर बनाई गई इमारतों को धवस्त किया है। बता दें कि आरोपित भूपेंद्र पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं, इसमें अधिकतर मुकदमे खरखौदा थाना पुलिस ने दर्ज किए हैं, वहीं कई मामले सोनीपत, बहादुरगढ़, पानीपत और हिमाचल में भी दर्ज है।
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सोनीपत हिमांशु गर्ग ने बताया कि मंगलवार को खरखौदा में आरोपित भूपेंदर के द्वारा अवैध शराब की तस्करी करके कमाई दौलत से व अवैध कब्जा कर सरकारी भूमि पर खड़ी दो इमारतों को ध्वस्त किया गया है। उसके खिलाफ मिली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए इन इमारतों पर खरखौदा व सोनीपत पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज है।
आरोपित उन मामलों में जेल की सजा भी काट चुका हैं और कुछ मामले अभी विचाराधीन है परंतु आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और बाहर आने के पश्चात फिर से अवैध काम करने शुरू कर देता हैं। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील है कि आप अपने आस-पास नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपितों के बारे में सूचना पुलिस को दें ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS