नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर जारी : घरौंडा में अवैध निर्माण कर बनाया जिम ध्वस्त किया

घरौंडा। करनाल जिले में नशा तस्करों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर जारी है। प्रशासन ने आज वार्ड नंबर 17 में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जिम को ध्वस्त किया है। प्रशासन का कहना है कि इस जगह के मालिक के खिलाफ पुलिस में 28 मामले दर्ज है। और साथ ही इस जगह पर अवैध निर्माण कर जिम बनाया हुआ है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में डीडीपी करनाल ने पूरे जिम को ध्वस्त कर दिया।
सोमवार को वार्ड नंबर 17 स्थित गंदे नाले के पास डी टी पी आरएस बाट व सीआईए इंचार्ज मोहनलाल की अगुवाई में नगर पालिका प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन द्वारा दो बुलडोजर की मदद से गंदे नाले के समीप बने एक जिम को तहस नहस कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर जिम का निर्माण किया हुआ था वह अवैध कालोनी है। और साथ ही इस जमीन के मालिक के खिलाफ घरौंडा पुलिस में 28 अपराधिक मामले दर्ज है।
जिला प्रशासन नशा तस्करों के खिलाफ आजकल बड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। जो लोग नशा की तस्करी में शामिल है या जिनके खिलाफ एनडीपीएस के नाम मामले दर्ज है। और उन्होंने नशे के कारोबार कर संपत्ति अर्जित की है। प्रशासन उनकी संपत्तियों को ध्वस्त कर रहा है। बताया जा रहा है कि गंदे नाले के समीप बने इस जिम पर भी इसी अपराध के चलते यह कार्रवाई हुई है। वही यह भी बताया जा रहा है कि जिस जगह पर इस जमीन का निर्माण किया गया है वह अवैध कॉलोनी है। और नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस जमीन पर जिम के निर्माण करते समय भी जमीन मालिक को आगाह किया था। लेकिन उसके बाद भी जमीन मालिक ने उसके ऊपर निर्माण करता चला गया। और नगर पालिका प्रशासन ने पूर्व में भी दो नोटिस देकर इस जमीन से यह अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिए थे लेकिन उसके बावजूद भी प्लाट मालिक के द्वारा अवैध निर्माण को स्वयं नहीं हटाया गया। जिसके चलते आज दोनों विभागों की ओर से यह एक बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिम पर हो रही बुलडोजर की कार्रवाई की सूचना मिलते ही बड़ी मात्रा में लोग व नगरपालिका के कुछ पार्षद मौके पर एकत्रित हो गए। और पार्षदों ने डीटीपी के सामने नगरपालिका द्वारा शहर में किए गए पक्षपातपूर्ण रवैए की शिकायत भी की।
नगर पालिका प्रशासन उजाड़ रहा है गरीबों के आशियाने
बुलडोजर की कार्रवाई के समय नपा के पार्षद ओंकार शर्मा,अमन जोशी, संजीव पाल, पूर्व पार्षद विकास शर्मा मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नगरपालिका के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। डीडीपी को नगर पालिका की कार्रवाई की शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि नगरपालिका शहर में अवैध निर्माण हटाने में भेदभाव कर रही है। चिन्हित करके एक -एक गरीब व्यक्तियों के आशियाने तो नगर पालिका द्वारा उजाड़ा जा रहे हैं लेकिन जीटी रोड करनाल से पानीपत साइड पर बने एक वाटर पार्क में बनाई गई अवैध निर्माण को आज तक नहीं गिराया गवया है। जिसके चलते शहर की जनता के साथ-साथ नपा पार्षदों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति गुस्सा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS