रोहतक में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : रेलवे रोड पर चेतावनी के बाद नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

रोहतक : अतिक्रमण हटाने की चेतावनी के बाद नगर निगम की टीम ने बुधवार सुबह चार बजे रेलवे रोड पर पीला पंजा चला दिया। इसकी सूचना जैसे ही व्यापारियों को लगी वह मौके पर पहुंच गए। कारवाई रुकवाने को लेकर उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी एक ना चली। आठ बजे तक नगर निगम की टीम ने अग्रसेन चौक तक सभी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर बने रैंप और सीढ़ियां तोड़ दी! इससे पहले मंगलवार को नगर निगम ने बाज़ार में पोस्टर भी चस्पा दिए थे।
बता दें कि पिछले दिनों इसी तरह से क़िला रोड पर भी कारवाई की गई थी! किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इस बार पुलिस बल और कर्मचारीयों की संख्या पिछली बार से ज़्यादा थी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और ज्वाइंट कमिश्नर महेश कुमार, डीएसपी रविंद्र सहित सिटी और सदर एसएचओ की निगरानी में चार घंटे तक कारवाई की गई।
बता दें कि प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर किसी भी बाजार में अतिक्रमण नजर आया तो खैर नहीं। या तो दुकानदार खुद अतिक्रमण हटा लें नहीं तो प्रशासन हटवाएगा। प्रशासन ने पिछले दिनों किला रोड पर दुकानों के आगे बनाए गए चबूतरे तोड़े। इससे पहले किला रोड पर बाइक तक नहीं ले जा सकते थे। अब किला रोड खुला-खुला नजर आता है अब रेलवे रोड़ पर कार्रवाई के बाद शहर में अतिक्रमण करने वालों पर हड़कंप मचा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS