NH-48 के ढाबों पर चला बुलडोजर : एनजीटी की टीम के साथ कई विभागों की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

NH-48 के ढाबों पर चला बुलडोजर : एनजीटी की टीम के साथ कई विभागों की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप
X
मंगलवार को डीटीपी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, सिंचाई विभाग, पब्लिक हेल्थ, फायर ब्रिगेड व दूसरे विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ नेशनल हाईवे पर पहुंची। इस टीम ने नियमों की पालना नहीं करने वाले ढाबों पर तोड़फोड की कार्रवाई शुरू की

नरेन्द्र वत्स : रेवाड़ी । नेशनल हाईवे नं. 48 (NH-48) पर एनजीटी के आदेशों की पालना नहीं करने वाले कई ढाबों पर मंगलवार सुबह खुलकर पीला पंजा चला। नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले कई ढाबों को जेबीसी मशीन से धराशाही कर दिया गया। लगभग आधा दर्जन विभागों की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। समाचार लिखे जाने तक हाईवे पर यह कार्रवाई जारी थी, जिससे ढाबा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ था।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनजीटी ने शिकायत के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित विभिन्न विभागों को इस तरह के ढाबों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। मंगलवार को डीटीपी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, सिंचाई विभाग, पब्लिक हेल्थ, फायर ब्रिगेड व दूसरे विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ नेशनल हाइवे पर पहुंची। इस टीम ने नियमों की पालना नहीं करने वाले ढाबों पर तोड़फोड की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी मशीन से कई ढाबों को धराशाही कर दिया गया। इससे ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया।


समाचार लिखे जाने तक टीम अपने काम में लगी हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि टीम की कार्रवाई की चपेट में बड़ी संख्या में ढाबे आ सकते हैं। कोई भी ढाबा संचालक सभी नियमों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। सूत्रों के अनुसार कई ढाबों को सील करने की कार्रवाई भी गई है।

Tags

Next Story