कुरुक्षेत्र : नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर चलाया बुलडोजर, नेशनल हाईवे पर बनाये होटलों व ढाबों को किया ध्वस्त

कुरुक्षेत्र : नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर चलाया बुलडोजर, नेशनल हाईवे पर बनाये होटलों व ढाबों को किया ध्वस्त
X
कुरुक्षेत्र पुलिस की अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी है कि वे या तो गलत धंधे छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू कर दें अन्यथा इस तरह कि करवाई आगे भी की जाएगी।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अवैध नशे के अलग-अलग मुकदमों में शामिल आरोपियों द्वारा अवैध नशे से बनाये गए होटल, ढाबों पर पुलिस ने कारवाई करते हुए नाश तस्करों पर दोहरा प्रहार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने शाहाबाद में जलेबी पुल के पास बनी मीना मार्केट पर भी कार्रवाई की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र कर्ण गोयल ने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस पिछले काफी समय से नशा तश्करों कि धर-पकड़ करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजने के साथ-साथ अपराधियों पर आर्थिक रूप से कड़ा प्रहार कर रही है। आसानी से कोई भी अपराधी अपराध की दुनिया को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होता इसीलिए पुलिस द्वारा अपराधियों पर आर्थिक प्रहार करके उनके अवैध धंधों को गहरा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर आरोपियों द्वारा अवैध शराब, जुआ व नशा तस्करी करके अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ शाहाबाद में जलेबी पुल के पास बनी मीना मार्केट के बारे में काफी शिकायतें मिल रही थी कि वहां पर नशे का कारोबार होता है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मीना मार्किट में बने अवैध खोखों और दुकानों पर पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाया गया कार्रवाई में आरोपियों द्वारा अवैध नशे से बनाये गए होटल, ढाबों को ध्वस्त किया गया।

नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त आरोपियों की 14 करोड रुपये की संपत्ति को अटैच करवाया

जिला पुलिस द्वारा किसी भी तरह के नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए कर्ण गोयल ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त आरोपियों की करीब 14 करोड रुपये की संपत्ति को अटैच करवाया गया है। नशे के कारोबारियों की तलाश करके इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी आरोपी से यदि व्यवसायिक मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद होता है तो उसकी सम्पति अटैच करवाई की जाएगी।

Tags

Next Story