पटाखे बजाने पर बुलेट चालकों पर लगा 44 लाख का जुर्माना

पटाखे बजाने पर बुलेट चालकों पर लगा 44 लाख का जुर्माना
X
इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले एक साल में जिलेभर में पुलिस ने 294 बुलेट बाइकों के चालान किए। भारी भरकम जुर्माना लगाया। काफी बुलेट इंपाउंड की। इंपाउंड की गई बुलेट बाइकों के मालिकों पर 44 लाख 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस तरह काली फिल्म लगे 413 वाहनों को काबू कर चालान किए गए।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। बुलेट से पटाखे बजाने के शौकीनों पर पुलिस की विशेष नजर है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले एक साल में जिलेभर में पुलिस ने 294 बुलेट बाइकों के चालान किए। भारी भरकम जुर्माना लगाया। काफी बुलेट इंपाउंड की। इंपाउंड की गई बुलेट बाइकों के मालिकों पर 44 लाख 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस तरह काली फिल्म लगे 413 वाहनों को काबू कर चालान किए गए।

दरअसल, युवाओं में बुलेट से पटाखे बजाने का क्रेज बढ़ रहा है। गली, मोहल्लों, सड़कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम युवा पटाखे बजाते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे असहज मजसूस करते हैं। पिछले कुछ वर्ष से पुलिस भी इस दिशा में गंभीर हुई है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ यातायात पुलिस का फोकस बुलेट बाइक सवारों पर भी रहता है। चौक-चौराहों पर बुलेट को रोककर पुलिस साइलेंसर चेक करती है। खामी मिलने पर तुरंत भारी भरकम चालान कर देती है।

यातायात थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि एसपी वसीम अकरम के आदेशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट चालकों पर लगाम लगाई जा रही है। वर्ष-2022 में जिले भर में 294 बुलेट बाइकों के चालान हुए। काफी इंपाउंड की। इनके मालिकों पर 44 लाख 11 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस साल भी अभियान जारी है। नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। काली फिल्म लगाने वाली 413 गाड1fयों के चालान किए। रांग साइड ड्राइविंग, अवैध पार्किंग आदि के भी चालान किए जा रहे हैं। वाहन चालक नियमों का पालन करें।

Tags

Next Story