बुलेट पटाखे बजाने वालों की नहीं खैर : पुलिस की बाइक सवारों पर टेढ़ी नजर

बुलेट पटाखे बजाने वालों की नहीं खैर : पुलिस की बाइक सवारों पर टेढ़ी नजर
X
  • बुलेट से हटवा लें पटाखे बजाने व तेज आवाज निकालने वाला साइलेंसर
  • साइलेंसर बदलने वाले मिस्त्री व दुकानदार भी रहें सावधान, मिस्त्री पर होगी कार्रवाई

Jind : युवाओं को बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने का शौक भारी पड़ सकता है। पकड़े जाने पर मोटा जुर्माना भी लगेगा। वहीं ऐसे दुकानदार, मिस्त्री जो बुलेट मोटरसाइकिल पर साइलेंसर बदलने का काम करते हैं, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने ऐसे बुलेट बाइक मालिकों को साफ कहा कि वे अपने बुलेट बाइक का साइलेंसर बदलवा लें। बुलेट बाईक पर साइलेंसर वही होना चाहिए जो कंपनी द्वारा सार्टिफाइड है अन्यथा किसी को नहीं बख्शा जाएगा। चाहे वह नेता का बेटा हो या किसी अधिकारी का। एसपी सुमित कुमार ने सभी थाना, चौकी और ट्रैफिक प्रभारियों को आदेश दिए कि बुलेट बाइक पर घूम कर हुडदंग मचाने वाले युवकों पर सख्ती की जाएगी।

गौरतलब है कि युवाओं का लगातार बुलेट मोटरसाइकिल की ओर क्रेज बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि अब शहर में बुलेट मोटरसाइकिलों की भी संख्या में वृद्धि होती जा रही है। मगर युवा बुलेट तेज आवाज करने व पटाखे बजाने के लिए मैकेनिक से बुलेट मोटरसाकिल पर ऐसा साइलेंसर लगवा लेते हैं कि जब मोटरसाइकिल का प्रेशर एकमद से बढ़ जाता है तो उसमें लगा हुआ बटन दबाते ही मोटरसाइकिल के साइलेंस से जोरदार आवाज पैदा होती है। इससे लगता है कि कहीं कोई गोली चल गई हो। हालांकि यह बुजुर्गों व दिल के मरीजों के लिए भी काफी खतरनाक होता है, इससे जान जाने का भी भय रहता है। ऐसे दुकानदार, मिस्त्री जो बुलेट मोटरसाइकिल पर साइलेंसर बदले का काम करते हैं, वो पुलिस के रडार पर हैं। लगातार पुलिस ऐसे दुकानदारों पर नजर रखे हुए हैं। साइलेंसर बदलते पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी दुकानों को चिन्हित किया जाएगा जिन पर बुलेट मोटरसाइकिल को मोडिफाई अथवा उसका साइलेंसर आदि बदला जाता है।

महिला सुरक्षा व सड़क सुरक्षा अति गंभीर विषय, लापरवाही नहीं बर्दाश्त

एसपी सुमित कुमार ने महिला सुरक्षा व सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। डीएसपी मुख्यालय जोगिंद्र सिंह ने बताया कि जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में शिकायत पेटी लगाई गई है, जिसमें शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे उत्पीड़न से संबंधित शिकायत उस शिकायत पेटी में डाल सकते हैं। उस शिकायत की जांच बिना शिकायतकर्ता का नाम उजागर किए हुए जिला पुलिस के सक्षम अधिकारियों द्वारा अमल में लाई जाएगी व दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बसों, स्कूल, कालेजों, बस स्टैंड आदि के आसपास वर्दी व सिविल कपड़ों में महिला व पुरुष कर्मचारियों की तैनाती की जाए ताकि मनचलों पर अंकुश लगाकर मौका पर ही काबू करके उचित कार्रवाई की जा सके।

पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान

डीएसपी मुख्यालय जोगिंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा के संबंध में भी सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा बजा कर दहशत फैलाने वाले, बिना नंबर के वाहन चालकों, ट्रिप्पल राइडिंग, तेज गति लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। पुलिस द्वारा साइलेंसर बदल कर दहशत फैलाने वाले वाहन चालकों के चालान तो किए ही जाएंगे। इसके साथ-साथ शहर के पटाखा साइलेंसर लगाने वाले बाइक मिस्त्रियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

यह भी पढ़ें - महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा-112 हुआ अपडेटेड व हाईटैक

Tags

Next Story