हिसार में दिनदहाड़े चलीं गोलियां, मां बेटे समेत तीन घायल

हिसार में दिनदहाड़े चलीं गोलियां, मां बेटे समेत तीन घायल
X
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में अभी किसी आरोपित की गिरफ्तार नहीं हुई है। शुरुआती जांच में मामले को पैसे के लेन-देन के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

हिसार : मिल गेट स्थित हनुमान कॉलोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े गोलियां चलने की वारदात से दहशत फैल गई। इस वारदात में गोली लगने से मा-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में अभी किसी आरोपित की गिरफ्तार नहीं हुई है। शुरुआती जांच में मामले को पैसे के लेन-देन के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मिल गेट की हनुमान कॉलोनी में दोपहर 12:30 बजे के लगभग एक युवक ने घर के बाहर खड़े व्यक्ति से हाथापाई शुरू कर दी। व्यक्ति से हाथापाई की आवाज सुनकर उसकी पत्नी बबली और बेटा भी घर से बाहर आ गए और बीच बचाव करने लगे। तैश में आकर युवक ने व्यक्ति पर गोली दाग दी। बीच-बचाव करने आए व्यक्ति की पत्नी और उसके बेटे व एक अन्य को गोली लगी है। तीनों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गहनता से जांच में जांच में जुट गई। इस वारदात के पीछे कारण पैसों को लेन-देन बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट है।

Tags

Next Story