Bhiwani में दुकान के अंदर घुसकर दागी गोलियां, मौके पर दुकानदार की मौत

भिवानी। शनिवार शाम महम रोड पर स्पेयर पार्टस दुकानदार (Shopkeeper) पर तीन चार युवकों ने दुकान के अंदर घुसकर दनादन गोलिया दाग दी। दुकानदार को संभलने तक का मौका नहीं मिला तथा गोलियां (Bullets) लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी तथा एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से इसकी जांच चल रही है। मृतक बाढड़ा के जगरामबास का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आस पास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि गोली मारने वालों के बारे में पता चल सके। मृतक अनुज के दो साल पहले ही शादी हुई थी। शाम को हुई घटना के बाद आस पास के दुकानदारों में भी डर का माहौल बन गया है। मृतक के पार्टनर ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ वह मौके पर नहीं था तथा घटना से कुछ देर पहले ही उसकी मृतक अनुज से बात हुई थी। उसने बताया कि वह बेलदार के पद पर कार्यरत है तथा घटना के बाद मौके पर पहुंचा था। महम रोड पूर्व मंत्री चौधरी जगन्ननाथ की कोठी के ठीक सामने मृतक अनुज ने रायल बाइक टाउन के नाम से शॉप कर रखी है।
हर रोज की तरह वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। शाम करीब छह बजे तीन चार युवक दुकान पर आए तथा आते ही दुकान पर कुर्सी पर बैठे अनुज पर गोलिया चलानी शुरू कर दी। आस पास के लोगों के अनुसार करीब एक दर्जन फायर किए गए हैं तथा इसमें से अनुज की छाती तथा पेट में गोली लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक बाढड़ा के जगरामबास का रहने वाला है।
हर बात का पता कर आए थे हमलावर
जो युवक गोली चलाने के लिए शनिवार शाम को दुकान पर आए थे उन्होंने इसके लिए पहले से इसकी तैयारी कर रखी थी। युवकों को इस बात का भी पता था कि मृतक अनुज दुकान पर इस समय अकेला होता है तथा रोड मूर्ति योजना के तहत मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इसलिए युवक बाइक पर सवार होकर आए थे तथा गोली मारने के बाद वो हवा में पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए ताकि उन्हें कोई पकड़ ना ले। पुलिस मृतक के पार्टनर से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अनुज दुकान पर अकेला बैठा हुआ था तथा उसका पार्टनर बाहर गया हुआ था। चार युवकों ने करीब एक दर्जन से अधिक फायर किए हैं। मृतक अनुज की किसी प्रकार की रंजिश या लूट का इरादा सामने नहीं आया है फिलहाल पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी मुस्तैदी से आरोपितों की तलाश में जुट गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS