फतेहाबाद : अवैध शराब को लेकर चलीं गोलियां, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

फतेहाबाद : अवैध शराब को लेकर चलीं गोलियां, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
X
जानकारी के अनुसार गांव दैयड़ में अवैध शराब की बिक्री को लेकर शराब ठेकेदार (Liquor contractor) और उसके साथियों पर 15-16 युवकों ने हमला (Attack) कर दिया। हमले में शराब ठेकेदार के साथी 26 वर्षीय संदीप की गोली लगने से मौत हो गई जबकि ठेकेदार अनिल व उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हरिभूिम न्यूज : फतेहाबाद

फतेहाबाद के भट्टू खंड के गांव दैयड़ में अवैध शराब (Illegal liquor) को लेकर मंगलवार देर रात खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत (Death) हो गई जबकि शराब ठेकेदार अनिल समेत तीन युवक गंभीर रुप से घायल (Injured) हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल(Private Hospital) में भर्ती करवाया गया है। यह हमला अवैध शराब की बिक्री को लेकर आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव दैयड़ में अवैध शराब की बिक्री को लेकर शराब ठेकेदार और उसके साथियों पर 15-16 युवकों ने हमला कर दिया। हमले में शराब ठेकेदार के साथी 26 वर्षीय संदीप की गोली लगने से मौत हो गई जबकि ठेकेदार अनिल व उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव दैयड में 27 वर्षीय अनिल शराब ठेकेदार है। गत रात्रि अनिल अपने दोस्त संदीप, जसवीर, दिनेश व 6-7 अन्य युवकों के साथ दैयड़ स्थित अपने शराब ठेके पर बैठे थे। इसी दौरान तीन गाड़ियों में 15-16 युवक गांव जोगीवाला की तरफ से आए और आते ही ठेके पर बैठे उक्त लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और 3 फायर भी किए।

इस फायरिंग में एक गोली संदीप को जा लगी और उसकी मौत हो गई जबकि हमले में अनिल, दिनेश व जसबीर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भट्टूकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। घायलों ने गांव दैयड़ के ही जयवीर पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story