पेशी पर आए कुख्यात अजय उर्फ बिट्टू बरोणा पर बरसाईं गोलियां, गांव में पिता की गोली मारकर हत्या

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत/खरखौदा
सोनीपत कोर्ट परिसर में रोहतक की सुनरिया जेल से पेशी पर लाए गए कुख्यात अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को गार्द में शामिल सिपाही महेश ने ही गोलियां मार दी। कोर्ट के बाहर बक्शीखाना के बाहर पुलिस वाहन में बैठे बिट्टू के सिर से सटकार पिस्तौल से तीन गोली मारी गईं है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने गोली मारने वाले सिपाही को दबोच लिया। उधर, गांव बरोणा में अजय के पिता कृष्ण की भी हमलावरों ने चार-पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। अजय को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कोर्ट परिसर के एसआई व अजय की मां के बयान पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।
संदीप बड़वासनी गैंग के शार्प शूटर अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को जनवरी, 2018 में रोहतक की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उस पर आधा दर्जन हत्याओं सहित दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद था। अवैध हथियार के मामले में बृहस्पतिवार को उसकी सोनीपत कोर्ट में पेशी थी। पेशी के बाद वह कोर्ट परिसर में कैदी वाहन में बैठा था। इसी दौरान साथ आए सिपाही महेश ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर उसके सिर से सटाकर तीन गोली मार दी।
महेश गांव गामड़ी का रहने वाला है और रोहतक में तैनात है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा, डीएसपी डा.रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि अजय उर्फ बिट्टू ने महेश के किसी जानकार से 15 लाख रुपये ले रखे थे और वापस मांगने पर वह जेल से धमकी देता था। हालांकि मामले में गैंगवार से जोड़कर भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की तह तक जाया जाएगा। फिलहाल सिपाही महेश से पूछताछ जारी है। उसकी बातों की कडि़यों को जोड़ा जा रहा है।
उधर, अजय को गोली मारने की घटना के करीब पांच से दस मिनट बाद ही उसके गांव बरोणा में उसके पिता कृष्ण को भी हमलावरों ने घर में घुसकर गोलियां मार दी और फरार हो गए। हमलावर एक स्कार्पियो में सवार होकर आए थे। परिजन उन्हें अस्पताल में लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डीटीसी के पूर्व इंस्पेक्टर कृष्ण को पत्नी के सामने ही बदमाशों ने गोलियों मारी और पत्नी के हाथ जोड़ने पर उसे व छोटे बच्चे को जिंदा छोड़कर चले गए। अनीता ने पुरानी रंजिश के चलते उसके पति पर हमला किए जाने के आरोप लगाते हुए गांव के रवि उर्फ मुनिया, भाई व्रजेश, साथी रामकरण बैंयापुर, नरेश, जसबीर, रमेश पहलवान नयाबांस गन्नौर, राजेश सरकारी, नीटू खांडा, पौना मदीना, आशीष, विक्की, प्रवींदर कौर, गांदरा निवासी सोनू मलिक, अधिवक्ता शशि प्रकाश, महेश, सोनू मलिक की पत्नी आरती, मुनिया की मां, आनंद गांदरा के खिलाफ शिकायत दी है। अनीता का कहना है कि इन आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर उसके पति को हमलावर भेजकर मरवाया है। अनीता का आरोप है कि सोनू मलिक व महेश ने कुछ माह पहले ही उसे परिवार को देख लेने की धमकी दी थी।
कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
न्यायालय परिसर में पेशी पर आए अजय उर्फ बिट्टू को सिर में तीन गोलियां मारी गई है। वहीं उसके पिता की गांव में हत्या की गई है। अजय की हत्या के प्रयास में सिपाही महेश व अन्य तथा उसके पिता की हत्या में कई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जश्नदीप सिंह रंधावा, एसपी सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS