जींद में पुरानी अनाज मंडी की छत पर चढ़ गया सांड, जानें कैसे उतरा नीचे

हरिभूमि न्यूज. जींद
पुरानी अनाज मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सांड अचानक सीढ़यों के जरिए दुकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। सांड के छत पर चढ़े होने की सूचना मिलने पर पशु विभाग, फायर बिग्रेड विभाग व गौसेवा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से सांड को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
बारिश के चलते पुरानी अनाज मंडी में खुले पशु घूम रहे थे। इसी दौरान बारिश से बचने के लिए एक सांड सीढ़ियों के जरिये ज्ञानचंद नवीन कुमार की दुकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। जैसे ही इसका दुकानदारों को पता चला तो उन्होंंने तुरंत ही पशु विभाग, फायर ब्रिगेड विभाग व गौ सेवा दल को सूचित किया। सूचना पाकर उनकी टीमें मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर काफी संख्यां में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पशु चिकित्सक द्वारा सांड को पहले नशे का इंजेक्शन दिया गया, उसके बाद नंदी को अच्छी तरह बेल्ट से बांध कर क्रेन की सहायता से सावधानी पूर्वक नीचे उतारा गया।
पशु चिकित्सक धर्मपाल मलिक ने बताया कि यह काम बड़ा रिस्की था। क्योंकि जिस भवन की तीसरी मंजिल पर सांड चढ़ा हुआ था वह काफी पुराना है और काफी संख्या में लोग भी छत पर चढ़ गए थे। जहां कोइ भी बड़ा हादसा होने का खतरा था लेकिन जन सहयोग व फायर बिग्रेड कर्मियों की कुशलता से करीब पौने घंटे की मशक्त के बाद सावधानीपूर्वक सांड को तीसरी मंजिल से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS