Bullying : बधाई के नाम पर 21 हजार की डिमांड, शिकायत दी तो थाना में किया किन्नरों ने हंगामा

- समझौते में किन्नर समूह ने लिखा, जबरदस्ती नहीं श्रद्धा से देंगे वहीं लेंगे बधाई
- शिकायतकर्ता का आरोप, किन्नरों ने दी धमकी, अगर नहीं दिए 21 हजार तो जुलूस निकाल देंगे
- दोनों पक्षों की सिटी पुलिस थाने में 2 घंटे हुई जमकर बहस
Narnaul : किन्नर समाज की ओर से बधाई के नाम पर जबरन मोटी रकम लेने का खेल निरंतर जारी है। अब यह मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है। शहर के मोहल्ला मियां के सराय वासी एक व्यक्ति ने सिटी पुलिस थाना में शिकायत दी। इसके बाद शुक्रवार शाम पांच बजे दोनों पक्षों को सिटी थाने में बुलाया। दोनों पक्ष थाने में पहुंचे और पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। माहौल बिगड़ता देख दोनों पक्ष के कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर कमरे में बैठाया। करीब आधे घंटे बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी लिखित सहमति हुई।
शिकायतकर्ता पक्ष की तरफ से सैनी सभा प्रधान बिशन कुमार सैनी, सुरेशपाल सैनी, सब्जी मंडी प्रधान अजीत सैनी, पूर्व सरपंच निहाल सिंह व विक्की सैनी मौजूद थे। दूसरे पक्ष की तरफ से किन्नर समाज के प्रधान विनोद सैनी, किन्नर समूह की गुरू महक सहित अन्य दो किन्नर थे। किन्नर समूह का आरोप था कि हमें आप पाबंद नहीं कर सकते। हम किसी से जबरदस्ती नहीं करते। सैनी समाज से जुड़ा परिवार अगर 1100 रुपए भी नहीं देता तो क्या वह पैसा समाज देगा? जबकि शिकायतकर्ता पक्ष का कहना था कि हम भी यही कह रहे है कि स्वेच्छा से जो लोग जितना देना चाहे लो, पर जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए। अगर समाज का व्यक्ति कोई 1100 से कम देता है तो हमें बताएं, इतनी राशि हम देंगे।
जिस व्यक्ति की गुंजाइश 1000 रुपए की है, वह 21 हजार कहां से देगा। दोनों पक्ष की ओर से तर्क-वितर्क होने के बाद लिखित में समझौता हुआ। किन्नर समूह की ओर से महक शर्मा ने लिखा कि मैं किसी भी प्रकार का कोई दबाव देकर बधाई नहीं लूगी। जो समाज अपनी श्रद्धा से बधाई देगा, वो ही बधाई लेंगे। यह लिखने के बाद फिर सैनी प्रधान ने लिखित में दिया कि सैनी समाज बधाई के रूप में समाज द्वारा नियत राशि खुशी से देने के लिए तैयार है। इसके अलावा समाज का कोई व्यक्ति बधाई के रूप में अपनी श्रद्धा अनुसार समाज द्वारा नियत राशि से अधिक दे सकता है। किन्नर समाज द्वारा जबरदस्ती करके मनमानी राशि वसूल ना करें। इस दौरान सैनी सभा के प्रधान बिशन कुमार ने समाज के लोगों से कहा कि सभा द्वारा तय राशि बधाई के रूप में किन्नरों को दें। अगर जबरदस्ती से मनचाही राशि किन्नर समाज द्वारा वसूल करने की कोशिश की जाती है तो मौके पर हालात की वीडियो बनाएं और सैनी सभा व पुलिस थाना में शिकायत दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS