निर्माणाधीन मकानों की शटरिंग का सामान चुराने वाले गिराेह का पर्दाफश

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
जिला पुलिस को निर्माणाधीन मकानों की शटरिंग का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य आरोपियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो मामलों में चोरी की गई शटरिंग प्लेटें बरामद की गई हैं। अन्य सामान की बरामदगी के लिए उन्हें अदालत से 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
जांच कर्ता ने बताया कि 27 फरवरी की रात गढ़ी बोलनी रोड पर एलीगेंट सिटी से एल्यूमिनियम की 22 प्लेट चोरी हो गई थीं। सेक्टर-21 से चोर एक निर्माणाधीन मकान के प्लॉट से सुठाना निवासी प्रवीण की शटरिंग की 20 प्लेट चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। गढ़ी बोलनी रोड पर चल रहे बाईपास रोड के निर्माण कार्य स्थल से भी चोर लोहे की 50 प्लेटें चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने करनाल के कमालपुरा गांव निवासी संदीप की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामलों की जांच के दौरान गुरूग्राम के राजीव चौक के निकट शांति नगर में रहने वाले मूल रूप से बरेली के जन बाजार निवासी राजकुमार पुत्र रामभरोसे और उसी कॉलोनी में रहने वाले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी रसीद पुत्र अजमल खान को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुग्राम की इसी कॉलोनी में रहने वाले मूल रूप से बरेली के मामोर निवासी शिवम उर्फ शिवा पुत्र दाताराम और उत्तर प्रदेश के नितानिया निवासी देवकीनंद पुत्र छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद इन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह चोरी की गई शटरिंग की प्लेटें गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क के पास महालक्ष्मी गार्डन एरिया में रहने वाले नियाजुद्दीन पुत्र विजामिद्दुनीम नाम के कबाड़ी को बेचते थे। पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार करने के बाद 50 प्लेटें बरामद कर लीं।
राजकुमार करता था निर्माणीधीन मकानों की रेकी
जांच अधिकारी ने बतलाया कि राजकुमार पहले दिन के समय घूमकर निर्माणाधीन मकानों की रेकी करता था। उसके बाद वह किराए पर पिकअप गाड़ी लेते थे। गाड़ी को खुद चलाकर ले जाते थे। इसके बाद शटरिंग का सामान गाड़ी में लोड करने के बाद फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों से अन्य सामान की बरामदगी व दूसरे चोरी के मामलों का पता लगाने के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS