दड़बा कलां के पीएनबी में सेंधमारी, स्ट्रांग रूम की दीवार के साथ-साथ तोड़ दिए रिकोर्ड रूम के ताले

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। जिला के गांव दड़बाकलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में 15 अक्टूबर की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेंधमारी की गई। आरोपी ने स्ट्रांग रूम की दीवार को तोड़ डाला। रिकार्ड रूम के ताले को भी तोड़ दिया।
मगर, वह चोरी में कामयाब नहीं हुआ। शाखा प्रबंधक रवि कुमार पुत्र कृष्ण लाल की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने चोरी (theft) का प्रयास किया लेकिन वह बैंक में चोरी करने में सफल नहीं हुआ।
चोर ने सीसीटीवी कैमरे क्षतग्रिस्त कर दिए। नाथूसरी चोपटा पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंसं की धारा 457, 380, 511, 427 के तहत मामला दर्जकर जांच हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को सौंप दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS