Burning Car : चलती कार में धमाके के साथ लगी आग, चालक झुलसा

Burning Car : चलती कार में धमाके के साथ लगी आग, चालक झुलसा
X
घायल चालक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

रेवाड़ी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम को अचानक धमाके के साथ एक कार में आग लग गई, जिससे कार धू-धू कर जलने लगी और कार चालक आग से झुलस गया। ऐसी हालत में चालक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। कार में आग लगने की घटना के बाद आसपास भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

जानकारी के अनुसार एक कार चालक शुक्रवार को कार में सवार होकर भक्तों की तरफ जा रहा था। इसी दौरान संगवारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमाके के साथ अचानक कार में आग लग गई। जिसके बाद कार में फंसने से कार चालक आग में घायल हो गया जिसे आसपास के लोगों ने कार से निकालकर उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Tags

Next Story