महेंद्रगढ़ : डेरोली अहीर की नदी में मिला युवक का जला हुआ शव, सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम

महेंद्रगढ़ : डेरोली अहीर की नदी में मिला युवक का जला हुआ शव, सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम
X
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरकि अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

गांव डेरोली अहीर नदी के पास बाहर वाले रास्ते पर एक अज्ञात जला हुआ शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरकि अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव डेरोली अहीर में नदी के पास बाहर वाले रास्ते पर एक अज्ञात जला हुआ शव मिला, जिसकी गांव के सरपंच ने सदर थाना महेंद्रगढ़ में सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजवीर मौके पर दल-बदल सहित पहुंचे और मौका मुआयना किया।

आसपास की जगह की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जले हुए अज्ञात शव के पास भी कोई भी सुराग नहीं लगा। इसकी सूचना थाना प्रभारी ने तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन को दी। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक मौके पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिया कि इस स्थान के आसपास पूरे एरिया में कहीं कोई सुराग मिल सकता है, जिसकी गहनता से छानबीन करें, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी कोई भी व्यक्ति इस जले हुए शच के बारे में सूचना देगा, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस विभाग द्वारा उस व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अज्ञात शव के बारे में अगर कहीं भी सूचना मिलती है तो सदर थाना महेंद्रगढ़ के फोन नंबर 7056606016 व 7056606037 पर सूचना देकर पुलिस की मदद कर सकते हैं।

Tags

Next Story