बुलट पर पटाखा बजाना पड़ा महंगा : यातायात पुलिस ने बस स्टैंड के सामने काटा 23 हजार का चालान

बुलट पर पटाखा बजाना पड़ा महंगा : यातायात पुलिस ने बस स्टैंड के सामने काटा 23 हजार का चालान
X
बाढ़ड़ा बस स्टैंड के समक्ष एक बुलेट बाइक चालक को पटाखे बजाना महंगा पड़ गया। बुलेट बाइक से पटाखे बजाने पर युवक का 23 हजार का चालान किया गया।

Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा बस स्टैंड के समक्ष एक बुलेट बाइक चालक को पटाखे बजाना महंगा पड़ गया। बुलेट बाइक से पटाखे बजा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने बाइक का 23 हजार रुपए का चालान किया। बता दें कि बाढ़डा बस स्टैंड के समक्ष बाईक के साईलेंसर से पटाखे बजाने वाले युवकों पर पुलिस की नजर हैं और पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है।

पुलिस ने बस स्टैंड के सामने पटाखे बजाने वाले युवक को पकड़ लिया और बाइक को चैक किया तो पटाखे बजाने के लिए साइलेंसर बदला मिला। राइडर पर तैनात पुलिसकर्मी उसे बाइक सहित पकड़कर थाने ले गए, जहां बाइक का 23 हजार रुपए का चालान किया गया। बाढ़ड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि महिला कॉलेज, स्कूल व बस स्टैंड के समीप बेवजह घूमने वालों के लिए पुलिस पीसीआर व राइडर तैनात हैं। छात्राओं व आमजन से कोई हरकत होती है तो त्वरित कार्रवाई की जाती है। वहीं जो लोग बेवजह बाइकों पर घूमते हैं व बुलेट से पटाखे बजाते हैं, उन पर कार्रवाई की जाती है। उसी के तहत बुलेट से पटाखे बजाने वाले युवक को पकड़कर बाइक को इंपाउंड कर उसका 23 हजार रुपए का चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : प्रदूषण से प्रभावित हो रही आंखें, बहादुरगढ़ का एक्यूआई 364

Tags

Next Story