जींद : परिवहन समिति की बस और मिक्सर मशीन ट्रक की भिडंत, यात्रियों में मची चीख- पुकार

जींद : परिवहन समिति की बस और मिक्सर मशीन ट्रक की भिडंत, यात्रियों में मची चीख- पुकार
X
घटना के बाद चालक बस को छोड कर फरार हो गया। बताया जाता है कि परिवहन समिति बस चालक सवारी बिठाने के चक्कर में रोडवेज बस को अवर टेक कर रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे सिमेंट कंटेनर से भिडंत हो गई।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सफीदों बाईपास पर मंगलवार को उस समय बडा हादसा टल गया, जब ओवर टेक करते समय सीमेंट मिक्सर मशीन ट्रक से परिवहन समिति की बस की भिंडत हो गई। जिसमें चार-पांच यात्रियों को हल्की चोटें आई। घटना के बाद चालक बस को छोड कर फरार हो गया। बताया जाता है कि परिवहन समिति बस चालक सवारी बिठाने के चक्कर में रोडवेज बस को ओवर टेक कर रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे सीमेंट कंटेनर से भिडंत हो गई। शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।


परिवहन समिति की बस मंगलवार को पानीपत से जींद की तरफ आ रही थी। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। बस जब सफीदों के बाईपास पर पहुंची तो उसी दौरान सामने से आ रहे मिक्सर मशीन ट्रक से भिडंत हो गई। जिसके बाद यात्रियों ने चीख पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे चालकों ने वाहनों को रोक कर यात्रियों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि बस में सवार यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई। चार-पांच यात्री मामुली तौर पर चोटिल हो गए। चालक बस को छोड कर फरार हो गया।

बताया जाता है कि परिवहन समिति बस से आगे रोडवेज की बस चल रही थी। सवारी बैठाने के चक्कर में परिवहन समिति चालक ने रोडवेज बस को ओवर टेकर कर रहा था कि उसी दौरान सामने से मिक्सर मशीन ट्रक आ गया और बस मिक्सर मशीन ट्रक से जा भिडी।

ट्रक चालक तरणतारण पंजाब निवासी बिजेंद्र ने बताया कि परिवहन समिति बस रोडवेज बस को ओवर टेक कर तेजी से आई, इससे पूर्व वह मिक्सर मशीन ट्रक को रोक पाता बस ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया।

Tags

Next Story