जींद : ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क से नीचे उतरी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार, कई को आईं चोटें

जींद : ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क से नीचे उतरी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार, कई को आईं चोटें
X
प्राइवेट बस ऑपरेटरों द्वारा बसों को ओवरटेक करने के चलते पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। पिछले महीने ही गोहाना से जींद आ रही एक निजी बस को दूसरी निजी बस संचालक ने पीछे से टक्कर ही मार दी थी।

हरिभूमि न्यूज : जींद

पानीपत से जींद की तरफ शनिवार को आ रही एक प्राइवेट बस रजाना कलां के पास ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई। इसमें यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि दूसरी निजी बस से आगे निकालने की कोशिश के चलते बारिश में सडक़ और इसके साइड में कीचड़ की वजह से बस का कंट्रोल नहीं रहा इस कारण बस सडक़ से नीचे उतर गई।

गौरतलब है कि जींद से गोहाना, पानीपत, बरवाला, असंध, नरवाना रूटों पर हर 10 मिनट बाद प्राइवेट बसों का समय है। निजी बस आपरेटर बस अड्डे से तो बसों को समय पर निकाल ले जाते हैं लेकिन आगे जाकर यह कम स्पीड से और हर स्टॉपेज पर ज्यादा समय लगाते हुए सवारियों को बैठाते हुए जाते हैं। इससे पीछे आने वाली बस और आगे चल रही बस की ओवर लैपिंग हो जाती है। आपस में खींचतान के कारण दोनों ओवरटेक करते हैं। जिससे हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है।

प्राइवेट बस ऑपरेटरों द्वारा बसों को ओवरटेक करने के चलते पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। पिछले महीने ही गोहाना से जींद आ रही एक निजी बस को दूसरी निजी बस संचालक ने पीछे से टक्कर ही मार दी थी। साइड से टक्कर भी मारी गई जिसमें बस सड़क से नीचे उतर गई और उसका शीशा टूट गया था। उस दौरान भी यात्रियों को काफी चोटें आई थी। यात्रियों ने शिकायत भी की थी लेकिन उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

Tags

Next Story