Jind News : परिवहन समिति के बस परिचालक पर हमला कर नकदी व मोबाइल छीना

Jind News : परिवहन समिति के बस परिचालक पर हमला कर नकदी व मोबाइल छीना
X
वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने परिवहन समिति बस परिचालक की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jind News : जींद जिले के जुलाना थाना इलाके में बीती रात बाइक सवार दो युवकों ने परिवहन समिति बस परिचालक पर हमला कर लगभग 13000 रुपये की नकदी तथा मोबाइल फोन को छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने परिवहन समिति बस परिचालक की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है!

गांव लीजवाना कला निवासी जीवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवहन समिति बस में परिचालक के पद पर कार्यरत है। बीती देर शाम पानीपत से जींद का चक्कर लगाकर बस को पार्किंग में खड़ा कर दिया। इसके बाद वह बाइक से अपने घर के लिए रवाना हो गया। सुंदर ब्रांच नहर पुल से निकलते ही पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उसकी बाइक का रास्ता रोक लिया। इससे पूर्व वह कुछ समझता एक युवक ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। दूसरे युवक ने उसका बैग तथा मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित युवक गांव रामकली की तरफ फरार हो गए। बैग में 12800 की नगदी मोबाइल फोन वह जरूरी कागजात थे। जुलाना थाना पुलिस ने जीवन की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुलाना थाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि परिवहन समिति बस परिचालक ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पटवारी का वीडियो वायरल : 300 रूपये रिश्वत मांगने का आरोप, मंत्रियों व एंटी करप्शन ब्यूरो के निदेशक से शिकायत

Tags

Next Story