कस्सी से काटकर बस ड्राइवर की हत्या, गोगामेडी मेले से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था

कस्सी से काटकर बस ड्राइवर की हत्या, गोगामेडी मेले से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था
X
हत्या कर आरोपित फरार हो गया। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज रोहतक

गोगामेडी मेले से वापस आ रही श्रद्धालुओं की बस के चालक की बुधवार की तड़के हत्या कर दी गई। कहासुनी होने पर एक फार्म हाउस के चौकीदार ने कस्सी से वार कर वारदात को अंजाम दिया। हत्या कर आरोपित फरार हो गया। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

मामले के अनुसार, मनोज सैनी निवासी किशनगढ़, जिला मुरादाबाद यूपी करीब 65 श्रद्धालुओं को लेकर गोगामेड़ी मेले में गया था। वहां से वापस आते समय उसने बस श्रीकृष्ण हुड्डा के फार्म हाउस के पास रोक ली। वह बस से नीचे उतर फार्म हाउस के चौकीदार के पास गया, जहां उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान चौकीदार तैश में आ गया और उसने कस्सी से मनोज की गर्दन पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर चौकीदार मौके से फरार हो गया।

बस चालक की हत्या से श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया। वह मदद के लिए चिल्लाने लगे। इस दौरान राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी शमशेर सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवाया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों को भी सूचना देकर बुलाया गया है। हत्या की वजह की जांच की जा रही है।


सूचना मिली थी कि गोगामेडी से वापस आ रही बस के चालक की फार्म हाउस के चौकीदार के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद बस चालक की कस्सी से वार कर हत्या कर दी गई है। रात को ही वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी चौकीदार की तलाश की जा रही है। अभी तक वजह का पता नहीं चल पाया है। - शमशेर सिंह, एसएचओ, शिवाजी कॉलोनी थाना

Tags

Next Story