48 कोस के 16 तीर्थों की परिक्रमा के लिए बस सुविधा शुरू, 50 रुपये में यात्रा कर सकेंगे श्रद्धालु

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र में 16 तीर्थों की परिक्रमा करने के लिए एक बार फिर बस सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इस बस का शुभारंभ कुछ समय पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था परंतु कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह सेवा बंद करनी पड़ी थी। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि कोरोना काल के बाद अब कुरुक्षेत्र 48 कोस के 16 तीर्थों के लिए 48 कोस तीर्थ परिक्रमा बस सेवा को शुरू कर दिया गया है।
वे शनिवार को ब्रह्मसरोवर केडीबी कार्यालय के समक्ष 48 कोस तीर्थ परिक्रमा बस सेवा का दोबारा शुभांरभ करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यह बस सुबह 9 बजे ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यालय के सामने से चलेगी और रंतुक यक्ष बीड़ पिपली, अभिमन्यू का चक्र स्थल, अमीन, बाणगंगा दयालपुर, कौलतारण तीर्थ किरमच, कामन्यक तीर्थ कमौदा, शालीहोत्रा तीर्थ सारसा, सरस्वती तीर्थ पिहोवा, भौर सैयदां तीर्थ, ज्योतिसर तीर्थ, भीष्म कुंड नरकातारी, मां भ्रदकाली मंदिर, सन्निहित तीर्थ व आरती स्थल ब्रह्मसरोवर पर सायं 5 बजे पहुंचेगी। तीर्थ यात्रा के लिए प्रत्येक सवारी से 50 रुपये लिए जाएंगे। इस बस के लिए बुकिंग केडीबी के दूरभाष नंबर 01744-270187, 259505 तथा वेबसाइट केडीबी.कॉम.इन पर करवाई जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS