कैथल -चीका राेड पर यात्रियों से भरी बस पलटी, सवारियों में मची चीख-पुकार

हरिभूमि न्यूज : कैथल
कैथल से चीका रोड़ पर गांव पोलड़ के पास एक प्राइवेट बस पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस कैथल से चीका की ओर जा रही थी इसमें लगभग 20 सवारियां भी बैठी हुई थी। बस पलटने से सभी सवारियां बाल बाल बच गई है।
बल पलटने का कारण बारिश के कारण कीचड़ होना बताया जा रहा है। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि अल सुबह से ही बरसात हो रही है। जिस कारण से सड़क पर कीचड़ हो गया है। बस जैसे की कैथल की ओर से गांव पोलड़ क पास मोड़ पर पहुंची तो सड़क पर अधिक कीचड़ होने के कारण बस के ब्रेक नहीं लगे और बस सड़क किनारे गड्ढों में जा गिरी। आसपास के लाेगों ने बस की सवारियों को बाहर निकलवाया।
बता दें कि जहां पर बस पलटी है वहां पर एक पराली स्टॉक करने का प्लांट हैं। वहां पर जैसे ही ट्रैक्टर व ट्राली पराली लोड करने के लिए जाते हैं तो बारिश की वजह से मिट्टी उनके टायरों को लग जाती है। जैसे ही ट्रैक्टर सड़क पर पहुंचते है वह मिट्टी सड़क पर लग जाती है। जिस वजह से बरसात के कारण सड़क पर अधिक कीचड़ हो गया है। कीचड़ की वजह से फिसलन हो गई है जिस कारण से वाहनों के ब्रेक भी नहीं लग पाते और हादसे होते है।
राहगीरों ने बताया कि पहले भी ऐसे हादसे हो गए है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। राहगीरों का कहना है कि जो भी ट्रैक्टर या ट्राली पराली लोड करके लेकर आते हैं उनके खेत से बाहर निकलते ही टायरों को साफ करके लाना चाहिए ताकि सड़क पर कीचड़ न हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS