बसों के रूट डायवर्ट : तीन दिन रोहतक से पीरागढ़ी तक ही जाएंगी दिल्ली वाली बसें

बसों के रूट डायवर्ट : तीन दिन रोहतक से पीरागढ़ी तक ही जाएंगी दिल्ली वाली बसें
X
बस स्टैंड से कटड़ा जाने वाली बस का रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं मुरादाबाद की बस को भी अन्य रूट से आने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये केएमपी के रास्ते से रोहतक में प्रवेश करेगी। यात्री सुविधानुसार यात्रा का लाभ उठाएं। 

Rohtak News : जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर रोहतक बस स्टैंड से दिल्ली जाने वाली बसें आईएसबीटी (ISBT) तक न जाकर पीरागढ़ी से वापस लौट आएंगी। इस बारे में सभी चालकों व परिचालकों को सूचित कर दिया गया है।

बता दें कि जी-20 सम्मेलन 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक चलेगा। इन तीन दिनों तक दिल्ली जाने वाली बसे पीरागढ़ी तक ही जाएंगी। वहीं कटड़ा और मुरादाबाद जाने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है। इस संबंध में भी एक अधिसचूना जारी कर दी गई है। बस स्टैंड से कटड़ा जाने वाली बस का रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं मुरादाबाद की बस को भी अन्य रूट से आने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये केएमपी के रास्ते से रोहतक में प्रवेश करेगी। यात्री सुविधानुसार यात्रा का लाभ उठाएं। 

यहां ये भी बता दें कि रोहतक बस स्टैंड से दिल्ली की ओर करीब 13 बसें, वहीं अन्य जिलों की भी कई रोडवेज बसे जाती हैं। इन तीन दिनों तक यानी 8 से 10 सितंबर तक ये सभी बसों के चालक व परिचालकों को पीरागढ़ी से वापस आने की हिदायत दे दी गई है। जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम सरकार द्वारा उठाए गए हैं।

8 से 10 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा

जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली जाने वाली बसें बस स्टैंड न जाकर पीरागढ़ी तक ही जाएंगी। 8 सितंबर से 10 सितंबर तक ऐसा ही होगा। इस बारे में सभी चालकों व परिचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं। करीब 13 बसें रोहतक से दिल्ली की ओर जाती हैं। - नवीन, टीमए, रोहतक डिपो

ये भी पढ़ें- Rohtak News : सेक्टर के लोगों को गड्ढ़ों से जल्द मिलेगी निजात, सड़कों के टेंडर ओपन

Tags

Next Story