जींद में बस स्टैंड को जड़ा ताला : क्यू शेल्टर के आगे बस न रोकने पर बिफरे छात्र, गेट बंद कर जताया रोष

हरिभूमि न्यूज: जींद
जींद शहर के अंदर बनाए गए बस क्यू शेल्टर के आगे से बसों को तेज गति से निकाले जाने के विरोध में छात्रों ने शुक्रवार सुबह बस अड्डा गेट पर ताला जड़ दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों के आक्रोश प्रदर्शन की सूचना मिलने पर आरटीओ कार्यालय के सहायक आनंद, सिविल लाइन थाना प्रभारी डॉ सुनील व अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को आश्वासन दिया कि बसों को क्यू शेल्टर के आगे रुकवाया जाएगा लेकिन क्यू सेंटरों के आगे व्यवस्था बनाने की जिम्मेवारी छात्र ले। लगभग आधा घंटा बस अड्डा गेट बंद रहने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर में छात्रों को बसों में चढ़ने के लिए कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अलग-अलग जगह क्यू शेल्टर बनाए गए हैं लेकिन चालक इन क्यू शेल्टर के आगे बसों को नहीं रोकते और सीधा निकाल ले जाते हैं जिसके चलते छात्रों को मजबूरन 20 रुपए किराया लगाकर नए बस स्टैंड की तरफ जाना पड़ता है। इसी के रोष स्वरूप शुक्रवार सुबह छात्रों ने नए बस अड्डे गेट पर ताला जड़ दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि उनके शिक्षण संस्थान गोहाना रोड पर है। प्रशासन ने उनकी मांग पर क्यू शेल्टर बना दी है लेकिन चालक बसों को नहीं रोकते और सीधा बसों को निकाल ले जाते हैं।
जिसके चलते उन्हें फिर से किराया देकर बस अड्डा पहुंचना पड़ता है। छात्रों के आक्रोश प्रदर्शन को देखते हुए आरटीओ कार्यालय के सहायक आनंद, सिविल लाइन थाना प्रभारी डॉ सुनील पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों से बात की उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि 28 नवंबर तक आचार संहिता लगी हुई है। इसके बाद छात्र कमेटी के साथ बातचीत कर कर बसों के आवागमन को लेकर नया प्लान बनाया जाएगा। तब तक बस अड्डा से शहर आने के लिए छात्रों को जितने भी बसों की आवश्यकता होगी। उतनी बसें चलाई जाएंगी। छात्रों को शहर आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसी आश्वासन पर छात्र गेट खोलने को राजी हो गए। लगभग आधा घंटे गेट बंद रहने के चलते छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS